script16 अक्टूबर से पहले यहां भारतीयों का प्रवेश वर्जित | Indians are forbidden to enter here before 16 October | Patrika News
लखीमपुर खेरी

16 अक्टूबर से पहले यहां भारतीयों का प्रवेश वर्जित

तीसरी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी की सीमा चैकी चंदन चौकी में काउंटरपार्ट्स मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सीमा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दे जैसे-मानव तस्करी, नारकोटिक्स की तस्करी, अवैध सामानों की तस्करी तथा सीमा स्तंभों की देखभाल और सुरक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।

लखीमपुर खेरीSep 25, 2020 / 08:24 am

Karishma Lalwani

16 अक्टूबर से पहले यहां भारतीयों का प्रवेश वर्जित

16 अक्टूबर से पहले यहां भारतीयों का प्रवेश वर्जित

लखीमपुर खीरी. तीसरी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी की सीमा चौकी चंदन चैकी में काउंटरपार्ट्स मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सीमा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दे जैसे-मानव तस्करी, नारकोटिक्स की तस्करी, अवैध सामानों की तस्करी तथा सीमा स्तंभों की देखभाल और सुरक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही साथ कुछ सामाजिक मुद्दे जिसमें नेपाली नागरिकों के इलाज हेतु भारत आने-जाने से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई और इनका समाधान निकाला गया। इस विषय में नेपाल प्रशासन द्वारा यह बताया गया कि आगामी 16 अक्टूबर तक नेपाल की ओर लॉकडाउन जारी है जिसकी वजह से भारतीय नागरिकों का नेपाल में सामान्य प्रवेश अभी वर्जित रहेगा। इस बैठक के दौरान मुन्ना सिंह, कमांडेंट, 39वीं वाहिनी द्वारा यह बताया गया कि एक समृद्ध, सामथ्र्यवान व मित्र पड़ोसी राष्ट्र, सुदूर दुश्मनों से सुरक्षा के लिए एक भरोसेमंद संबल होता है। तदनुसार भारत अपने पड़ोसी एवं मित्र राष्ट्र नेपाल के लिए सभी सुविधाएं 1950 की संधि के अनुरूप उपलब्ध कराता रहेगा।
ये रहे मौजूद

इस मीटिंग में नेपाल की तरफ से दीपेंद्र कुंवर, एसपी, 34 बटालियन इपीएफ, प्रतीक बिष्ट, डीएसपी, कैलाली, नेपाल, पुलिस सूरज खरका, इंस्पेक्टर एपीएफ एवं अन्य सारे सीमा चैकियों के सीमा चैकी कमांडर तथा भारतीय पक्ष से मुन्ना सिंह, कमांडेंट 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया कलां, प्रवीण कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट, तीसरी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, लखीमपुर खीरी, डाॅ. अमरेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर, पलिया, प्रदीप कुमार वर्मा, सर्किल ऑफिसर, पुलिस, पलिया राजकुमार एसएचओ, चंदन चैकी, इंस्पेक्टर इंद्र मोहन, तीसरी बटालियन, उप निरीक्षक सुनील कुमार दास, अन्य सारी सीमा चैकी के सीमा चैकी प्रभारियों ने भाग लिया।

Home / Lakhimpur Kheri / 16 अक्टूबर से पहले यहां भारतीयों का प्रवेश वर्जित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो