scriptस्कूल के आई-कार्ड आया काम, घर पहुँचा मासूम | Lost boy found with the help of school i card | Patrika News
लखीमपुर खेरी

स्कूल के आई-कार्ड आया काम, घर पहुँचा मासूम

अविनन्दन के लापता होने के बाद पूरा परिवार चिन्तित था, उनकी यह चिन्ता रात करीब 9 बजे खत्म हो गई

लखीमपुर खेरीSep 14, 2017 / 05:09 pm

Dikshant Sharma

avinandan

avinandan

लखीमपुर खीरी। एलपीएस में अध्यनरत अविनन्दन के लापता होने के बाद पूरा परिवार चिन्तित था, उनकी यह चिन्ता रात करीब 9 बजे खत्म हो गई जब पापा के पास आई फोन काल पर अविनन्दन के सकुशल हरगांव थाना क्षेत्र सीतापुर स्थिति पालेसर पर होने की जानकारी मिली।

आपको बात दें कि शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी पप्पू समोसे वाले का पोता अविनन्दन पुत्र राजकिशोर गुप्ता शहर के एलआरपी रोड स्थिति लखनऊ पब्लिक स्कूल में कक्षा 5 का छात्र है बुधवार की सुबह वह अपनी साईकिल से स्कूल गया था और करीब 1 बजे छूट्टी हो जाने के बावजूद देर शाम तक घर नही पहुंचा माता पिता सहित पूरा परिवार अविनन्दन की खोज में लग गया। स्कूल पहुंचे, चैकी पहुंचे परन्तु परिवार के किसी भी सदस्य का अविनन्दन की जानकारी नही मिल सकी रात करीब 9 बजे लापता छात्र के पिता के फोन की घन्टी बजी यह घन्टी पूरे परिवार के लिए खुशियां लाई थी सामने से बोल रहे शख्स ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह हरगांव थाना क्षेत्र सीतापुर रोड स्थिति एक पालेसर का मालिक है, यह पालेसर हरगांव थाने से 11 किमी आगे सीतापुर जिले में आती है उसने बताया कि एक बच्चा उनके पालेसर पर आया और उसने अपने थके होने की बात कही जिसके बाद पालेसर मालिक ने उसे अपने पास बिठा लिया थका हारा अविनन्दन आराम करने लगा इसी बीच पालेसर मालिक ने उस बच्चे मे पडा आई कार्ड देखा स्कूल का नाम पढा पता पढा और लिखा हुआ फोन नम्बर देखा जिसके बाद उस नम्बर पर काल कर दी। अविनन्दन की सूचना मिलते ही बाबा शिवनन्दन, के साथ चाचा ओमकार फूफा सिद्वगुप्ता बुआ मंजू बहनोई राॅकी व बहन खुशबू गुप्ता कार में बैठकर उस पालेसर की ओर रवाना हो गए। अविनन्दन ने जैसे ही अपने परिवार को देखा वह उनसे गले लिपटकर रोने लगा अविनन्दन के सकुशल घर पहुचनें पर खुशी की लहर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो