scriptनामांकन हुआ रद्द, तो प्रत्याशियों ने किया अजीबोगरीब विरोध, अधिकारियों ने लिया एक्शन | on nomination cancellation candidates protest in weird way | Patrika News
लखीमपुर खेरी

नामांकन हुआ रद्द, तो प्रत्याशियों ने किया अजीबोगरीब विरोध, अधिकारियों ने लिया एक्शन

निर्वाचन अधिकारियों द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होने के बाद यूपी में अजीबो गरीब तरह के विरोध देखने को मिले.

लखीमपुर खेरीApr 23, 2019 / 09:36 pm

Abhishek Gupta

लखनऊ. निर्वाचन अधिकारियों द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होने के बाद यूपी में अजीबो गरीब तरह के विरोध देखने को मिले। हर लोकसभा क्षेत्र में दर्जनों नेताओं ने नामांकन दाखिल किया, लेकिन निर्वाचन अधिकारियों/जिलाधिकारियों द्वारा पत्रों में पाई गई खामियों के कारण कई नामांकन रद्द कर दिए गए।इनमें पीएम मोदी के हमश्क्ल अभिनंदन पाठक व सीएम योगी की तरह दिखने वाले सुरेश ठाकुर का नाम भी शामिल है।नामांकन रद्द होते ही यूपी में चुनाव लड़ने के अपने सपने को चकनाचूर होता देख प्रत्याशियों ने जिस कदर अपना विरोध जताया उसने भी खूब सुर्खियां बटोरी। कोई पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने की धमकी देता दिखा, तो किसी ने कलेक्ट्रेट परिसर के फर्श पर लेटकर जमकर बवाल काटा।निर्वाचन अधिकारियों ने भी अनुशासहीनता का ऐसा नजारा देख सख्त एक्शन के निर्देश दिए।
protest
प्रत्याशी ने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने की दी धमकी-
धौरहरा लोकसभा सीट पर चुनाव को लेकर प्रशासन ने नामांकन पत्रों की गहनता से जांच के बाद सात प्रत्याशियों के पर्चे खारिज किए, जिससे कई प्रत्याशी भड़क उठे। इनमें सर्व समाज पार्टी से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी फ़दाली तो पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने की धमकी देने लगा। प्रत्याशी के पेड़ पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह भी आ गए जिनके समझाने के बाद वह पेड़ से नीचे उतरे।
Protest
कलेक्ट्रेट परिसर के ही फर्श पर लेट कर किया बवाल-
उधर फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में जांच प्रक्रिया के दौरान 17 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कए गए गया | इसके विरोध में बहुजन महा पार्टी की नसरीन बानो तो कलेक्ट्रेट परिसर के ही फर्श पर लेट कर बवाल करने लगी| किसी तरह से महिला पुलिस ने नसीम बानो को नियंत्रित कर कस्टडी में लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर नसीम बानो समेत तीन के खिलाफ कोतवाली नगर में हंगामा व सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रत्याशी ने हाईकोर्ट जाने की कही बात-
उससे पहले कानपुर नगर लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने २७ में से 13 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए थे। नामांकन रद्द किए गए जाने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राजीव मिश्रा ने जिला निर्वाचन अधिकारी पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया।और हाईकोर्ट जाने की बात भी कही थी।
कलेक्ट्रेट दफ्तर में आत्महत्या की दी चेतावनी-
पीलीभीत जिले के माधोटांडा निवासी जिला पंचायत सदस्य रामअवतार उर्फ हिटलर की पत्नी नत्थो देवी ने सर्व समाज पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके पर्चे को अपूर्ण होने पर दोनों की मौजूदगी में निरस्त कर दिया। इससे आहत होकर रामअवतार ने सुसाइड करने की चेतावनी दे दी। मामले की सूचना पर जिला प्रशासन और कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया, जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।

Home / Lakhimpur Kheri / नामांकन हुआ रद्द, तो प्रत्याशियों ने किया अजीबोगरीब विरोध, अधिकारियों ने लिया एक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो