scriptबच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, मिड डे मील में परोसी कच्ची रोटियां | Raw chapati served in mid day meal | Patrika News
लखीमपुर खेरी

बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, मिड डे मील में परोसी कच्ची रोटियां

– Mid Day Meal में बच्चों को परोसी कच्ची रोटियां
– ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

लखीमपुर खेरीJul 23, 2019 / 03:48 pm

Karishma Lalwani

mid day meal

बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, मिड डे मील में परोसी कच्ची रोटियां

लखीमपुर खीरी. उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील (Mid Day Meal) के नाम पर बच्चों को कच्ची रोटियां परोसी गईं। मानक के अनुरूप मिड डे मील न देने से बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा। मामले में नाराज ग्रामीणों ने बच्चों को परोसी गई कच्ची रोटियां एसडीएम को दिखाकर शिकायत की। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार वर्मा ने बताया मिड डे मील बढ़िया और मानक के आधार पर बन रहा है। एनपीआरसी मुक्तेश्वर कुमार ने बताया रोटिया सही नहीं हैं। इसमें सुधार किया जाना चाहिए क्योंकि बच्चों को शासन के निर्देशानुसार एमडीएम के अंतर्गत खाना दिया जाता है। वहीं, एसडीएम स्वाति शुक्ला मामले की जांच किए जाने की बात कही।

Home / Lakhimpur Kheri / बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, मिड डे मील में परोसी कच्ची रोटियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो