scriptपुलिस लाइन में हुआ दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का पूर्वाभ्यास | Riot control mock drill rehearsed in police line | Patrika News
लखीमपुर खेरी

पुलिस लाइन में हुआ दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का पूर्वाभ्यास

अयोध्या प्रकरण को लेकर मा. उच्चतम न्यायालय के आगामी फैसले के दृष्टिगत शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु की जा रही विभिन्न तैयारियों के क्रम में गुरूवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक पूनम के मार्गदर्शन व नेतृत्व में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

लखीमपुर खेरीNov 08, 2019 / 11:55 am

आकांक्षा सिंह

पुलिस लाइन में हुआ दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का पूर्वाभ्यास

पुलिस लाइन में हुआ दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का पूर्वाभ्यास

लखीमपुर-खीरी. अयोध्या प्रकरण को लेकर मा. उच्चतम न्यायालय के आगामी फैसले के दृष्टिगत शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु की जा रही विभिन्न तैयारियों के क्रम में गुरूवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक पूनम के मार्गदर्शन व नेतृत्व में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।


गुरूवार को लगभग 12:30 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। ग्राउंड पर पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लग रहे थे। जानकारी करने पर पता चला कि पुलिस लाइन ग्राउंड पर आज दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल चल रही थी, जिसमें पुलिस को दंगे को नियंत्रण करने की रिहर्सल के बारे में जानकारी दी जा रही थी। एक तरफ दंगाइयों के रूप में अंडर ट्रेनिंग सिपाही, दूसरी तरफ पुलिस फोर्स मौजूद थे। पुलिस लाइन ग्राउंड पर पुलिस अधीक्षक पूनम की देखरेख में चल रही मॉक ड्रिल का सकुशल तरीके से निरीक्षण चल रहा था। पुलिस टीम में दंगाइयों की भावना जानने के लिए दंगाइयों में पहुंचे खुफिया तंत्र के लोग उसके बाद पुलिस की एक टीम दंगाइयों को समझाने के लिए मैदान पर पहुंची। उनकी बात ना मानने पर पुलिस टीम ने लाठी डंडा टीम भेजें, जिससे भी दंगाइयों के दो-दो हाथ हुए, जब तब भी दंगाई नहीं माने तो पुलिस ने आंसू गैस और हवाई फायर किये। दंगाइयों के न मानने पर पुलिस टीम ने प्रशासनिक अधिकारी से अनुमति प्राप्त करके दंगाइयों को गोली मारने की योजना बनाई। एक-दो राउंड फायर होते ही दंगाई मैदान छोड़कर भाग गए और कुछ घायल होकर गिर पड़े। पुलिस टीम ने पूरे एरिया को अपने अंडर में लिया और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया। दंगा नियंत्रण रिहर्सल में जिले के सभी सर्किलो के सिओज और थानाध्यक्ष मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक पूनम ने भी आंसू गैस छोड़कर मॉक ड्रिल बैंक भाग लिया। इस दौरान विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानांे एवं प्रैक्टिस का क्रमवार अभ्यास किया गया। तत्पश्चात दंगा नियंत्रण हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले विभिन्न उपकरणों जैसे एन्टीराइड गन, टियर गैस गन, पैलेट गन, रबड़ बुलेट, ग्रेनेट-स्पीड हिट, चिली बम, थ्री वे, प्लास्टिक पैलेट, आदि के संचालन का अभ्यास किया गया। इसके बाद डीएम व एसपी ने समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आगामी दिनों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने एवं अपने आप को हर प्रकार से सतर्क एवं मुस्तैद रहने हेतु निर्देशित किया। माॅक ड्रिल में सभी तहसील के उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष के साथ-साथ पुलिस लाइन व विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया।

बनेगी आठ अस्थायी जेल

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। एसपी पूनम ने बताया कि जिले के सातों सर्किल मुख्यालय में व जिला मुख्यालय में एक-एक यानी आठ अस्थायी जेल बनेंगी। मुख्यालय पर पुलिस लाइन व जीआईसी को चिन्हित किया गया है। पूर्व में शांति भंग के आरोपियों की सूची बन गयी है। प्रत्येक थाने में वालंटियर सोशल मीडिया पर नजर रख रहे हैं। साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट डालने वाले आईटी एक्ट में गिरफ्तार होंगे, रासुका भी लगाई जा सकती है। एसपी ने बताया कि बंकर भी बनेंगे। लखीमपुर में सदर चैराहा, ओवरब्रिज, नौरंगाबाद चैराहा पर बंकर बनेंगे। जिले में किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिले को सेक्टर्स में बांटा गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती के आदेश भी कर दिए गए है। शांति समितियों की बैठक चल रही हैं।

Home / Lakhimpur Kheri / पुलिस लाइन में हुआ दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का पूर्वाभ्यास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो