scriptशिक्षातंत्र व माफिया शिक्षा का व्यवसायीकरण हो समाप्त: राम सिंह | Samajwadi party leader over business in education | Patrika News
लखीमपुर खेरी

शिक्षातंत्र व माफिया शिक्षा का व्यवसायीकरण हो समाप्त: राम सिंह

समाजवादी पार्टी की निवर्तमान कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई।

लखीमपुर खेरीSep 22, 2019 / 11:15 pm

Abhishek Gupta

lakhimpur news

lakhimpur news

लखीमपुर-खीरी. समाजवादी पार्टी की निवर्तमान कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आये सपा के स्नातक विधान परिषद सदस्य के उम्मीदवार राम सिंह राणा ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्नातक के चुनाव में शिक्षातंत्र व माफिया शिक्षा का व्यवसायीकरण समाप्त हो। बैठक में आज स्नातक चुनाव में वोट बढ़वाने पर, वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण और 01 अक्टूबर को तहसील स्तरीय धरने की रणनीति पर चर्चा हुई। समाजवादी पार्टी केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों, कमर तोड़ महंगाई, किसानों की समस्याए, कानून व्यवस्था, जौहर विश्वविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा सांसद मो. आजम साहब के ऊपर हो रहे अत्याचार, महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़, महंगी बिजली और गन्ना बकाया भुगतान जैसे मुद्दों पर इस सरकार के खिलाफ संर्घष के लिए तैयार है। जनता की लड़ाई सड़क पर लड़ने के लिए बिगुल उठा लिया है। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष मो. कयूम खां ने की। बैठक को मुख्य रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष मो. कयूम खां, पूर्व विधायक रामसरन, विनय तिवारी, डाॅ. आरए उस्मानी, सुनील लाला, उत्कर्ष वर्मा, यशपाल चैधरी और अनीता यादव ने सम्बोधित किया। बैठक का संचालन निवर्तमान जिला महासचिव नरेश यादव ने किया। बैठक में अजय सिंह, शिवशंकर मनार, धनीराम मौर्या, अंसार महलूद, उदय भान सिंह, राजपाल सिंह, सर्वेश भदौरिया, रामशंकर राज, भूपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र यादव, त्रिलोक सिंह, जावेद अख्तर, ओमकार सिंह, दिलीप यादव, अशोक वर्मा, पंकज शाहू, वीरेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Home / Lakhimpur Kheri / शिक्षातंत्र व माफिया शिक्षा का व्यवसायीकरण हो समाप्त: राम सिंह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो