scriptनवंबर में एक साथ होगा 10 हजार जोड़ों के विवाह को पीएम देखेंगे लाइव, देंगे बधाई | samuhik vivah in lakhimpur kheri up hindi news | Patrika News
लखीमपुर खेरी

नवंबर में एक साथ होगा 10 हजार जोड़ों के विवाह को पीएम देखेंगे लाइव, देंगे बधाई

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आगामी नवंबर महीने में एक साथ पूरे प्रदेश में 10 हजार जोड़ों की शादी एक साथ कराई जाएगी।

लखीमपुर खेरीSep 21, 2018 / 08:57 am

आकांक्षा सिंह

lakhimpur

नवंबर में एक साथ होगा 10 हजार जोड़ों के विवाह को पीएम देखेंगे लाइव, देंगे बधाई

लखीमपुर खीरी. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आगामी नवंबर महीने में एक साथ पूरे प्रदेश में 10 हजार जोड़ों की शादी एक साथ कराई जाएगी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लखनऊ में किया जायेगा। साथ ही हर जिले में आयोजित होने वाले विवाह आयोजन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री लाइव देखेंगे। साथ ही जोड़ों से वार्ता भी करेंगे।

यह भी पढ़ें – अगर आपको है दूध पीने से नफरत तो ये सात तरह के दूध बदल सकते हैं आपका काया कल्प


यह जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन व समाज कल्याण अधिकारी ने काम तेज कर दिया है। शादी के लिए जोड़ों का पंजीकरण कराया जा रहा है। गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले जोड़ों का कार्यक्रम आयोजन पर सामूहिक विवाह कराया जाएगा। इसमें सरकार कन्या को आर्थिक मदद ही नही साथ ही उन्हें उपहार भी दिए जाते हैं। नवंबर महीने में एक साथ पूरे प्रदेश में 10 हाजर से ज्यादा जोड़ों की शादी कराने की तैयारी शासन ने शुरू कर दी है। निदेशक समाज कल्याण जगदीश प्रसाद ने इस को लेकर सभी जिलों को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है। कि 15 से 25 नवंबर के बीच यह आयोजन होगा। हर जिले में इसके लिए कम से कम 125 जोड़े रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है। लखनऊ में इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बताया जाता है कि लखनऊ में आयोजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे। वह उद्घाटन करेंगे सभी जिले के कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री का लाइव दिखाया जाएगा। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोड़ों से बात करेंगे। साथ ही खुशहाल जीवन के लिए उन्हें आशीर्वाद भी देंगे। निदेशक का आदेश आने के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गई।

Home / Lakhimpur Kheri / नवंबर में एक साथ होगा 10 हजार जोड़ों के विवाह को पीएम देखेंगे लाइव, देंगे बधाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो