scriptसीएमओ ने झंडी दिखकर किया पल्स पोलियो अभियान रैली का शुभारम्भ | CMO flagged off Pulse Polio Campaign rally | Patrika News
ललितपुर

सीएमओ ने झंडी दिखकर किया पल्स पोलियो अभियान रैली का शुभारम्भ

– इस अभियान में 0-5 वर्ष तक के हैं कुल लक्षित 202931 बच्चे- इसके लिए कुल 805 बूथ एंव 463 हाउस टू हाउस टीम का हुआ गठन

ललितपुरJan 18, 2020 / 02:14 pm

आकांक्षा सिंह

सीएमओ ने झंडी दिखकर किया पल्स पोलियो अभियान रैली का शुभारम्भ

सीएमओ ने झंडी दिखकर किया पल्स पोलियो अभियान रैली का शुभारम्भ

ललितपुर. सीएमओ डा0 प्रताप सिंह द्वारा प्राथमिक माध्यमिक स्कूल, नगर संसाधन केन्द्र, सिविल लाइन ललितपुर, में झण्डी दिखाकर पोलियो रैली का उद्घाटन किया गया । रैली बस स्टैण्ड, अस्पताल चैराहा, जीजीआईसी स्कूल से होते हुए स्कूल में समाप्त हुयी । इस अभियान में 0-5 वर्ष तक के कुल लक्षित बच्चें 202931 है जिसके लिए कुल 805 बूथ एंव 463 हाउस टू हाउस टीम का गठन किया गया है जिसके लिए 125 सुपरवाइजर लगाये गये है । भारतवर्ष में जनवरी, 2011 के बाद से पोलियो को कोई भी मरीज नही है । परन्तु जब तक पड़ोसी देशो में पोलियो केसेेस होते रहेगे तब तक हमारे देश को भी पोलियो बीमारी के पुर्नसंक्रमण का खतरा है । इसे देखते हुए हर पोलियो चक्र महत्वपूर्ण है और अपने 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को चाहे उन्हें पूर्व में पोलियो खुराक मिल भी चुकी है तब भी पोलियो खुराक से आच्छादित किया जाना आवश्क है। इससे पूर्व 03 जनवरी 2020 को आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी और नगर शिक्षा अधिकारी, ललितपुर को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र के सभी स्कूल 19 जनवरी 2020 को पोलियो बूथ के दिन स्कूल खुले रखे जाये, मिड डे मील का वितरण किया जाये और बुलउवा टोली बनाकर अधिक से अधिक पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाना सुनिश्चित करें। डा0हुसैन खान, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, ललितपुर द्वारा बताया गया कि नवजात शिशुओं, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों एंव अन्य छोटे बच्चों को पोलियो खुराक से आच्छादित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है । वैक्सीन की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए कोल्डचैन का रख-रखाव बहुत आवश्यक है । रैली में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार डा0राजेश भारती, यूनीसेफ प्रतिनिधि श्रीमती अर्पिता गुप्ता, यू0एन0डी0पी0 प्रतिनिधि अरसद तथा स्वास्थ्य विभाग एंव शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Home / Lalitpur / सीएमओ ने झंडी दिखकर किया पल्स पोलियो अभियान रैली का शुभारम्भ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो