ललितपुर

ग्रीन जोन में बढ़ रहा कोरोना वायरस का दायरा, यहां मृत्यु के बाद हुई मरीज में कोविड-19 की पुष्टि

कोरोना वायरस का खतरा अब ग्रीन जोन में भी बढ़ने लगा है। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कोरोना वायरस के पहले मरीज की पुष्टि हुई। हैरानी की बात यह है कि मरीज में कोराना की पुष्टि उसकी मौत के बाद हुई

ललितपुरMay 09, 2020 / 03:45 pm

Karishma Lalwani

ग्रीन जोन में बढ़ रहा कोरोना वायरस का दायरा, यहां मृत्यु के बाद हुई मरीज में कोविड-19 की पुष्टि

ललितपुर. कोरोना वायरस (Covid-19) का खतरा अब ग्रीन जोन में भी बढ़ने लगा है। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कोरोना वायरस के पहले मरीज की पुष्टि हुई। हैरानी की बात यह है कि मरीज में कोराना की पुष्टि उसकी मौत के बाद हुई। शुक्रवार शाम झांसी मेडिकल कॉलेज में युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जनपद में पहली पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों सहित आम जनमानस में भी उथल पुथल की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि, जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन हालातों को संभालने में लगा हुआ है लेकिन मौत का डर अब हर किसी में दिखाई दे रहा है। मरीज की मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि जिला अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला अपर जिला अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा और सीएमओ डॉ प्रताप सिंह ने की।
जिले के असलम पठान को चार दिन पहले गंभीर बीमारी के चलते जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार शाम को असलम ने दम तोड़ दिया। ललितपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती होते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके जांच सैंपल लखनऊ भेजे गए थे। शनिवार सुबह मृतक की रिपोर्ट आई तो उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
ये भी पढ़ें: आग की लपटों में जलकर खत्म हो गई दो मासूम समेत मां की जिंदगी, लॉकडाउन में गुजरात में फंसा है पति

Home / Lalitpur / ग्रीन जोन में बढ़ रहा कोरोना वायरस का दायरा, यहां मृत्यु के बाद हुई मरीज में कोविड-19 की पुष्टि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.