scriptमतदान शुरू होने से पहले 5 ईवीएम मशीनें हुईं खराब, मतदाताओं में आक्रोश | five evm machines damaged at voting booths in lalitpur | Patrika News
ललितपुर

मतदान शुरू होने से पहले 5 ईवीएम मशीनें हुईं खराब, मतदाताओं में आक्रोश

सोमवार 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान शुरू होने से पहले कई जिलों में ईवीएम गड़बड़ी की शिकायत पाई गई

ललितपुरApr 29, 2019 / 01:05 pm

Karishma Lalwani

evm

मतदान शुरू होने से पहले 5 ईवीएम मशीनें हुईं खराब, मतदाताओं में आक्रोश

ललितपुर. सोमवार 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान शुरू होने से पहले कई जिलों में ईवीएम गड़बड़ी की शिकायत पाई गई। इस कड़ी में ललितपुर में मतदान शुरू होने से पहले ही 5 ईवीएम मशीनें खराब हो गईं। मशीन खराब होने से करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई जिलों में ईवीएम गड़बड़ी से लोग परेशान रहे। कन्नौज में भी ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई। मशीन खराब होने से मतदान रुका, जिससे कि मतदाताओं में रोष व्याप्त रहा। कन्नौज सदर की बूथ संख्या 250, 251 की मशीन खराब रही। जनपद की विधानसभा रसूलाबाद के बूथ संख्या 110, 111, कस्वा रसूलाबाद के बूथ संख्या 99, 101 में ईवीएम में गड़बड़ी पायी गई। वहीं ग्राम मिरगांवा में बूथ संख्या 86, 87, 88 की भी इवीएम मशीनें खराब पायी गईं। इस मामले में सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ से शिकायत की।
इन 13 सीटों पर मतदान

सोमवार 29 अप्रैल को जिन 13 सीटों पर मतदान होना है, वे सीटें हैं- शाहजहांपुर, कन्नौज, झांसी, हरदोई, मिश्रिख, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर, अकबरपुर, कन्नौज, जालौन, झांसी, हमीरपुर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो