scriptहोली व लोकसभा चुनाव में इस कार्य के उद्देश्य से महिला बटालियन ने निकाला फ्लैग मार्च | flag march by women batalian and police administration in lalitpur | Patrika News

होली व लोकसभा चुनाव में इस कार्य के उद्देश्य से महिला बटालियन ने निकाला फ्लैग मार्च

locationललितपुरPublished: Mar 17, 2019 06:50:11 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

जनपद में पुलिस प्रशासन के साथ सीआरपीएफ की महिला बटालियन ने लोकसभा चुनावों व त्योहारों के लिए फ्लैग मार्च निकाला

woman batalian

होली व लोकसभा चुनाव में इस कार्य के उद्देश्य से महिला बटालियन ने निकाला फ्लैग मार्च

ललितपुर. जनपद में पुलिस प्रशासन के साथ सीआरपीएफ की महिला बटालियन ने लोकसभा चुनावों व त्योहारों के लिए फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम बेग, क्षेत्राधिकारी सदर राजा सिंह, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, सदर एसडीएम गजल भारद्वाज और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। इनके साथ सीआरपीएफ की महिला बटालियन ने भी फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य

फ्लैग मार्च से संदेश दिया गया कि त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ मनाया जाए और लोकसभा चुनावों में निर्भीक होकर मतदान करें हम आप की सुरक्षा के लिए है। पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने कहा कि महिला बटालियन बहुत संजीदा शार्प होती है और काम भी अच्छी तरह करती है इसलिए आज सीआरपीएफ महिला बटालियन के साथ यह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो