scriptराज्यमंत्री ने समापन पर लिया नेत्रदान का संकल्प | labor minister pledge to donate eye | Patrika News
ललितपुर

राज्यमंत्री ने समापन पर लिया नेत्रदान का संकल्प

इस मंत्री ने लिया नेत्रदान का संकल्प

ललितपुरSep 08, 2018 / 07:11 pm

Mahendra Pratap

lalitpur

राज्यमंत्री ने समापन पर लिया नेत्रदान का संकल्प

ललितपुर. नेत्रदान करना किसी पुण्य से कम नहीं। इसमें व्यक्ति जरूरतमंद को ने़त्रज्योति प्रदान कर सदैव के लिए अमर हो जाता है। समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल सक्षम का नेत्रदान संकल्प सुरक्षा पखबाड़ा के समापन पर प्रदेश के श्रमराज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने हुए नेत्रदान का संकल्प लिया।
नेत्रदान जागरूकता अभियान की प्रसंशा की

नगर के दीवान रघुनाथ सिंह इण्टर कालेज में राज्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक दीवान विक्रम सिंह मदनपुर ने करते हुए सक्षम द्वारा चलाए जा रहे नेत्र परीक्षण कार्यक्रम और नेत्रदान जागरूकता अभियान की प्रसंशा की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अक्षय अलया ने कहा स्कूली बच्चों की नेत्र ज्योति का परीक्षण किया जाना नितांत जरूरी है। इससे बच्चे मेधावी और उनका भविष्य सुरक्षित रहता है।
सक्षम के प्रान्तीय सहमंत्री शिवकुमार चतुर्वेदी ने सक्षम की गतिविधियों से अवगत कराते हुए जानकारी दी। नेत्रदान सुरक्षा संकल्प पखवाडा के अन्तर्गत नगर के रामरतन विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में 21, जयगुरूदेव विद्यामंदिर में 12, एसबीएस कान्वेंट स्कूल में 2, शान्तिसागर जूनियरहाईस्कूल में 6, सुधासागर कन्या इण्टर कालेज में 28, दीवान रघुनाथ सिंह इण्टर कालेज में 7 बच्चों की नेत्रज्योति कम पाई गई जवकि 1870 से अधिक बच्चों का नेत्र परीक्षण अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जे0एस0वख्सी द्वारा गठित टीम के मनीश कुमार नारायण दास द्वारा किया गया। चश्मा हेतु चिन्हित छात्रों को सक्षम द्वारा निशुल्क चश्मा वितरित किए जाने की घोषणा की।
80 से ज्यादा महिला पुरूषों में दिखा उत्साह

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अजय जैन साइकिल ने करते हुए बताया कि नेत्रदान संकल्प अभियान नगर में जारी रहेगा। वर्तमान में 80 से ज्यादा महिला पुरूषों ने उत्साह के साथ हिस्सा लेकर अपना संकल्प दोहराया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र जैन,गोविन्द व्यास, धु्रव साहू, राजेश डोडवानी, दीपक सिंघई अभिषेक सोनी, राजीव जैन, संदीप बुन्देला, पीयूष सिंघई, सक्षम अग्रवाल, प्रधानाचार्य राजेन्द्र मिश्रा, राजकुमार रजक, व्रजमोहन वैद्य, नंदरामसिंह भगवान नारायण तिवारी, हरनारायण श्रोतीय, तनवीर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Home / Lalitpur / राज्यमंत्री ने समापन पर लिया नेत्रदान का संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो