scriptमहिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने आरसेटी का प्रमुख उद्देश्य | lalitpur news in hindi | Patrika News
ललितपुर

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने आरसेटी का प्रमुख उद्देश्य

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने आरसेटी का प्रमुख उद्देश्य

ललितपुरApr 09, 2019 / 05:38 pm

Ruchi Sharma

lalitpur

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने आरसेटी का प्रमुख उद्देश्य

ललितपुर. पंजाब नैशनल बैंक आरसेटी ललितपुर द्वारा आयोेजित 30 दिवसीय महिलाओं के लिये महिला टेलर (ड्रेस डिजायनिंग सिंलाई एवं कढ़ाई ) का प्रशिक्षण ग्राम पूरा कलां ब्लाॅक तालबेहट में दिया गया। इस प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक एस0के0 श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि डीसी एनआरएलएम इन्द्रमणि त्रिपाठी उपस्थित रहें। अतिथियों का स्वागत आरसेटी के इन हाउस फैकल्टी रूपेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक ने बैंक सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की समूह की महिलाओं को योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ने की बात कही। उन्होने यह भी कहा कि समूह के सीसीएल की फाईलों को सम्बन्धित बैंक में पूर्ण कर जमा करें और सीसीएल द्वारा प्राप्त धन का उपयोग कर अपना व्यवसाय छोटे स्तर से शुरू कर आगे बढे । मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि समूह की महिलाओं को स्कूल की ड्रेस सिलने का कार्य दिलाया जायेगा जिससे की उनकी जीविका में सुधार हो सके व उनको घर बैठे रोजगार की व्यवस्था करायी जायें। उद्यम अपनाकर अपना और अपने परिवार का विकास करें एवं दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सकते है। किसी भी योजनाओं की जानकारी के लिये ब्लाॅक स्तर पर सम्पर्क कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें साथ ही 12 रूपये और 330 रूपये वाला बीमा भी अवश्य कराये ।

Home / Lalitpur / महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने आरसेटी का प्रमुख उद्देश्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो