scriptललितपुर में अचानक गिरी आकाशीय बिजली, 2 की मौत, आधा दर्जन घायल | Lightning suddenly fell in Lalitpur 2 killed half dozen injured | Patrika News
ललितपुर

ललितपुर में अचानक गिरी आकाशीय बिजली, 2 की मौत, आधा दर्जन घायल

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की तत्काल मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वहीं पास ही खड़ी 5 बकरियों की भी मौत हो गई है।

ललितपुरJul 09, 2022 / 06:40 pm

Dinesh Mishra

Bijli Girne se Lalitpur mein maut

Symbolic Photo of Bijli Girne se Lalitpur mein maut

ललितपुर जिले में प्रतिवर्ष आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की जान चली जाती है। शनिवार को पूराकलां, बार तथा तालबेहट क्षेत्र में गिरी गाज से एक महिला समेत दो की मौत हो गई। वहीं बच्चों सहित 9 घायल हुए। जिनमें से तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना के बाद राजस्व व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढाहस प्रदान करते हुए हर संभव मदद का अश्वासन दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पूराकलां के ग्राम भुचेरा निवासी बालमुकुंद 45 वर्ष पुत्र आत्माराम नायक शनिवार की दोपहर खेत पर पशुओं को चरा रहे थे। उसी दौरान बारिश के बचने को वह पेड की छांव में खडे हो गए। जहां आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। इसके अलावा पूराकलां के मजरा सेवरा खिरक में खेत में काम कर रही सेवाबाई 45 वर्ष पत्नी रामसिंह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के बाद एसडीएम अमित भारतीय, तहसीलदार राधवेन्द्र शर्मा, लेखपाल समेत एसओ मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया। इसके अलावा एक किशोर समेत तीन घायल हुए। इसी तरह ग्राम जमालपुर के खाली मैदान में पांच बच्चे खेल रहे थे।
उसी दौरान वह बारिश से बचने के लिए पेड के नीचे आ गए। जहां गाज से गिरने से आनंद 14 वर्ष पुत्र नवजीत, राधवेन्द्र 12 पुत्र राजाराम, जगदीश 15 पुत्र मदन, देवेन्द्र 12 पुत्र हरपाल, मर्दन 18 पुत्र रामलाल, बब्लू 55 वर्ष पुत्र मगनलाल गंभीर रूप से घायल हुए। इसके अलावा रामपुर में जानकी 23 वर्ष पुत्र कमन घर के दरवाजे बैठी थी तभी पास में गाज गिरने से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायलों को जिला मुयालय रेफर कर दिया गया। वहीं बार थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा निवासी सुरेन्द्र 18 वर्ष पुत्र करिया कुशवाहा, ग्राम चुनगी निवासी प्रेमबाई 50 वर्ष पत्नी पचू अहिरवार बकरी चराते समय गाज की चपेट में आ गए। जिसमें चार बकरियों की मौत हो गई।
यह भी पढे: दूल्हे को देखकर डर गई दुल्हन, लड़का बोला मेरा तो जीवन बर्बाद, ‘जयमाल’ से पहले शुरू कहानी..

वहीं कस्बा बार निवासी रतन 60 वर्ष पुत्र नंदू घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। इसके अलावा कस्बा पूराकलां के चमरौला निवासी लक्ष्मन पुत्र काशी के मकान पर पेड गिरने से मकान धाराशाई हो गया। सारसेड में गाज की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो