scriptबंद के बाबजूद प्रशासनिक फरमानों की धज्जियां उड़ाकर खूब गुलजार हो रहे हैं बाजार | lockdown not followed in lalitpur | Patrika News
ललितपुर

बंद के बाबजूद प्रशासनिक फरमानों की धज्जियां उड़ाकर खूब गुलजार हो रहे हैं बाजार

– सुबह से ही बाहर बैठे दुकानदारों द्वारा आने बाले ग्राहकों को देते सामान- कोरोना के कारण प्रशासनिक आदेशों के मुताविक 17 मई तक किया गया है लॉक डाउन घोषित- ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी आ रहे भीड़ के आगे बेबस नजर

ललितपुरMay 15, 2020 / 10:18 pm

Abhishek Gupta

Social distancing

Social distancing

ललितपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी से बचाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा जनपद में लॉक डाउन का ऐलान किया गया है । जिला प्रशासन द्वारा केवल दैनिक उपयोग में आने वाली जरूरी वस्तुएं जैसे दूध सब्जी किराना दवाई आदि की दुकानों का संचालन करने के लिए दुकानदारों को अनुमति दी है शेष सभी दुकाने पूरी तरह बंद कर लोगों से अपने घरों में रहने का आवाहन किया है । लेकिन जनपद के दुकानदारों द्वारा शासन प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । उन्हें ना तो शासनादेशों की चिंता है और ना ही अपने परिवार अपने मोहल्ला अपने शहर और अपने देश की। क्योंकि वह लाइलाज कोरोनावायरस के फैलने वाले संक्रमण की बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे। जबकि शासन प्रशासन द्वारा विज्ञापन कर इस बीमारी के बारे में बताया जा रहा है न्यूज चैनल अखबारों और सोशल मीडिया के माध्यम से विदेशों में इस बीमारी से होने वाली त्रिसादी के बारे में भी बताया गया है । इसके बाद भी यहां के दुकानदार लगातार सभी आदेशो निर्देशों को ताक पर रखकर दुकानों के बाहर बैठकर आने वाले ग्राहकों को लगातार सामान दे रहे हैं। बाजारों का आलम यह है कि बाजार बंद के बाद भी दुकानदार बाजारों में अपनी दुकान के बाहर सुबह से ही बैठ जाते हैं और आने वाले ग्राहकों को जरूरत के मुताबिक सामान उपलब्ध करवा देते हैं । उन्हें इस बात की भी परवाह नहीं रहती कि जो ग्राहक उनके यहां सामान लेने आ रहा है कहीं वह कोरोना वायरस की बीमारी का पॉजिटिव मरीज तो नहीं है। दुकानदारों की इस हरकत से शहर के बाजार खूब गुलजार हो रहे है तो वहीं मौके पर मौजूद पुलिस के कर्मचारी मूकदर्शक बने हुये है । दुकानदारों और ग्राहकों की बढ़ती भीड़ से उनकी एक नहीं चलती और कोई आदमी उनकी सुनने को तैयार नहीं । जब तक पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से नहीं निपटा जाता तब तक लोग उनकी बात ही नहीं सुनते। शासन आदेशों के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा भी जनपद में फिलहाल 17 मई तक लॉक डाउन की घोषणा की गई है । लेकिन इसके बावजूद जनपद में बढ़ती भीड़ से लॉक डाउन का उल्लंघन तो हो ही रहा है साथ में दुकानदारों की इस हरकत से महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है । बताते चलें कि जनपद में कोरोना की बीमारी से एक स्वास्थ संविदा कर्मी की मौत हो चुकी है इसके बावजूद जनपद के दुकानदारों में चेतना नहीं आई।
ललितपुर शहर में नजाई बाजार कटरा बाजार सुभाष मार्केट जूता चप्पल बाजार जगदीश मार्केट सदर काटे पर मौजूद बाजार मवेशी बाजार इत्यादि सभी के दुकानदार द्वारा दुकानों के बाहर बैठकर लॉक डाउन के साथ साथ शोशल डिस्टेंश पालन करने के नियमों की धज्जियां उड़ा भी रहे है । साथ साथ शासन प्रशाशन के आदेशों निर्देशों की धज्जियां उड़ाकर महामारी को फैलाने में भी मददगार सावित हो रहे है। दुकानदारों की करतूतों से सुरक्षाकर्मी भी परेशान है । मौके पर मौजूद जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटीयां लगाई गई हैं वह भी दुकानदारों की इन हरकतों के आगे बेबस नजर आ हैं।

Home / Lalitpur / बंद के बाबजूद प्रशासनिक फरमानों की धज्जियां उड़ाकर खूब गुलजार हो रहे हैं बाजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो