scriptपांचवे चरण की वोटिंग में रच गया इतिहास, यूपी के इन बूथों पर पड़ा 100 फीसदी मतदान | Lok Sabha Elections 2024 fifth phase created History 100% voting has been recorded at polling booth number 277 of Solda village of Lalitpur | Patrika News
ललितपुर

पांचवे चरण की वोटिंग में रच गया इतिहास, यूपी के इन बूथों पर पड़ा 100 फीसदी मतदान

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को मतदान खत्म हो गया। लेकिन ललितपुर के सोल्दा गांव के पोलिंग बूथ क्रमांक 277 ने देश में एक इतिहास रच दिया है। इस बूथ पर 100% मतदान दर्ज किया गया है।

ललितपुरMay 20, 2024 / 09:47 pm

Anand Shukla

Lok Sabha Elections 2024 fifth phase created History 100% voting has been recorded at polling booth number 277 of Solda village of Lalitpur
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण में आज यानी सोमवार को मतदान खत्म हो गया है। वें सीटें हैं- लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक यूपी में 14 लोकसभा सीटों पर 58 फीसदी वोटिंग हुई। हालांकि, इसी चरण में प्रदेश के 3 पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जहां पर 100 फीसदी मतदान होकर देशभर के अंदर इतिहास रच गया है।

झांसी लोकसभा के तीन बूथों पर 100 फीसदी मतदान

झांसी लोकसभा क्षेत्र के तीन बूथों पर 100 प्रतिशत मतदान होकर एक रिकॉर्ड बना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा क्षेत्र महरौनी ललितपुर के ग्राम सौल्दा में बूथ नंबर 277 पर 198 पुरुषों, 177 महिलाओं, कुल 375 मतदाताओं ने मतदान किया है। यहीं के ग्राम बम्हौरा नांगल में बूथ नंबर 355 पर 235 पुरुषों, 206 महिलाओं यानी कुल 441 मतदाताओं ने मतदान किया है।
ग्राम बुदनी नाराहट में बूथ नंबर 195 पर 116 पुरुषों, 99 महिलाओं, कुल 215 मतदाताओं ने मतदान किया है। इस तरह तीन बूथों पर शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। झांसी में 6 बजे तक कुल 63.70 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अब सोचने वाली बात ये है कि जिस दौर में बड़े बड़े शहरों के लोग मतदान को लेकर जागरूकता नहीं दिखा रहे, उस दौर में जिले के अंतिम छोर पर बसे इन बूथों पर ये कैसे संभव हो पाया।
यह भी पढ़ें

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, बोले-सपा की साइकिल ध्वस्त होगी, कांग्रेस बुरी तरह पराजित

डीएम ने अपने खर्चे पर 1 मतदाता को वोट करने के लिए बेंगलुरु से बुलाया लिया

दरअसल, इसका श्रेय ललितपुर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को जाता है। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के विशेष प्रयास के चलते इस पोलिंग बूथ पर 100 फीसदी मतदान संभव हो पाया। सोल्दा गांव के बूथ नंबर 277 पर केवल 357 वोट पड़ने थे। बूथ लेवल अफसर के तरफ से जारी किये गए रिपोर्ट के अनुसार यहां बस एक वोटर ऐसा था जो मतदान के लिए बच रहा था और वो बेंगलुरु में था।
जैसे ही इस बात की जानकारी ललितपुर जिलाधिकारी को हुई तो उनके आदेश पर मतदाता के लिए फ्लाइट से बेंगलुरु से भोपाल तक का 18000 रुपए का टिकट बनवाया गया। फिर उस व्यक्ति को भोपाल से सरकारी गाड़ी द्वारा बूथ तक लाकर वोट डलवाया गया। इस मतदाता के आने- जाने का फ्लाइट का पूरा किराया ललितपुर DM द्वारा दिया गया। इस तरह इस बूथ पर 100 फीसदी मतदान संभव हो पाया।
यह भी पढ़ें

राहुल गांधी को घेरकर लगाए जय श्रीराम के नारे, वायरल वीडियो

यूपी की 14 लोकसभा सीट पर मतदान खत्म

यूपी में पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज व गोंडा में वोट डाले गए हैं। ये 14 लोकसभा सीटें 21 जिलों में आती हैं। इस चरण में कुल 2,71,36,363 मतदाता हैं, जिनमें 1,44,05,097 पुरुष, 1,27,30,186 महिलाएं व 1,080 थर्ड जेंडर हैं।

Hindi News/ Lalitpur / पांचवे चरण की वोटिंग में रच गया इतिहास, यूपी के इन बूथों पर पड़ा 100 फीसदी मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो