scriptमहामारी से बचाव के लिए सदर विधायक व साथियों ने बांटे मास्क, ‘दो गज दूरी मॉस्क है जरूरी’ का दिया संदेश | MLA distributes masks to people in Lalitpur | Patrika News
ललितपुर

महामारी से बचाव के लिए सदर विधायक व साथियों ने बांटे मास्क, ‘दो गज दूरी मॉस्क है जरूरी’ का दिया संदेश

सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गों पर मास्क वितरण किया गया।

ललितपुरApr 11, 2021 / 08:27 pm

Abhishek Gupta

Masks

Masks

ललितपुर. सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गों पर मास्क वितरण किया गया। इस कार्य में भाजापा लघु उद्योग के संयोजक अजय जैन साइकिल, रवींद्र जैन मुनमुन, पीयूष जैन, शैंकी जैन, कन्हैया लाल, सुनील कुमार अक्षय अलया, सचिन जैन आदि ने मास्क वितरण किया। साथ ही लोगों से आग्रह किया के वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथ बार-बार धोएं एवं करोना से अपना बचाव करें। विधायक ने कहा की यदि किसी को सर्दी, खांसी, खरास, बुखार संबंधी समस्या हो तो अपनी जांच अवश्य कराएं। सरकार की ओर से तालबेहट में करोना संबंधी अस्पताल खोला गया है। जहां पर पूरी व्यवस्था है। मरीज अपना पूरा इलाज वहीं करा सकते हैं।
किसी तरह की कोई समस्या होने पर हमें अवगत कराएं, जरूरतमंद मरीजों के लिए जनसंपर्क द्वारा प्लाज्मा की व्यवस्था की जा रही है। ललितपुर जिले में हम सभी मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं एवं उन्हें सारी सुविधा दिलाने का आश्वासन देते हैं। इस मौके पर अजय जैन साइकिल ने जनता से निवेदन किया करोना की यह दूसरी लहर रोकने के लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। मास्क बहुत सस्ते एवं अच्छे हैं। प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान पर 20-25 मास्क अवश्य रखें एवं आने वाले प्रत्येक ग्राहक एवं राहगीरों को भेंट कर उन्हें सोशल डिस्टेंस के पालन एवं कोरोना रोकने संबंधी बातें बताएं।
टीकाकरण का महोत्सव मुख्यमंत्री द्वारा चलाया जा रहा है, जरूर ही सभी टीका लगवाए। पूरे जनपद में निःशुल्क लगाया जा रहा है टीका।

Home / Lalitpur / महामारी से बचाव के लिए सदर विधायक व साथियों ने बांटे मास्क, ‘दो गज दूरी मॉस्क है जरूरी’ का दिया संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो