scriptअखिलेश यादव कभी जिन्ना को आदर्श बता सकते हैं तो कभी ओसामा बिन लादेन को भी आदर्श और महात्मा बता सकते है: मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी | Nandgopal Gupta Nandi said Osama bin Laden can be Akhilesh Idol | Patrika News
ललितपुर

अखिलेश यादव कभी जिन्ना को आदर्श बता सकते हैं तो कभी ओसामा बिन लादेन को भी आदर्श और महात्मा बता सकते है: मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी

ललितपुर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दूसरे दिन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ करते हुए जण कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे बताया। इसके साथ ही उन्होने अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया।

ललितपुरJun 13, 2022 / 05:17 pm

Karishma Lalwani

Cabinet minister Nand Gopal Nandi allegation on SP and BSP

Cabinet minister Nand Gopal Nandi allegation on SP and BSP

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x8bmqkb
प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी तीन दिवसीय बुंदेलखंड दौरे पर हैं। ललितपुर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दूसरे दिन जनपद ललितपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ-साथ अधिकारियों से मुलाकात कर यहां के ताजा ताजा हालातों के बारे में जाना और आवाश्यक दिशा निर्देश दिए। जनपद भ्रमण काल के दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय पर गिन्नौट बाग में “गरीब कल्याण जन सभा” को सम्बोधित किया जहां उन्होंने मोदी और योगी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा की मोदी व योगी सरकार को सर्वजन हितैषी सरकार बताकर” सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास” पर काम करके सभी के विश्वास पर खरे उतरने की बात कही। उन्होंने पूर्ववर्ती केंद्र व प्रदेश सरकारों को को जातिवाद की सरकारें करार दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में कानून का राज स्थापित है। कानपुर हिंसा और उसके बाद इस हिंसा में संलिप्त रहे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आम लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वह शरारती तत्वों व अराजक तत्वों से सावधान रहें अफवाहों पर ध्यान न दें और मन में विश्वास रखने कि जो देश के अमन चैन को खराब करना चाहते हैं मजहबी दंगा फैलाना चाहते हैं हमारी सरकार को चिन्हित कर रही है और सलाखों के पीछे भेजने का काम भी कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी पर मुख्यमंत्री योगी के रहते हुए देश के किसी भी गरीब व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है।
अखिलेश यादव ने एकता में विष घोलने का किया काम

उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने हमेशा देश व प्रदेश के अमन-चैन और एकता में विष घोलने का काम किया है। अखिलेश यादव द्वारा किये गए ट्यूट के बारे में उन्होंने कहा कि वह सिर्फ वोट बैंक की खातिर बेहूदा ट्वीट करने का काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव प्रदेश और देश में अपनी जमीन खो चुके हैं अब वह जमीन तलाशने के लिए बेहूदा ट्वीट कर रहे हैं। उन्होंने कभी जिन्ना को आदर्श बता दिया तो कभी वह ओसामा बिन लादेन को भी आदर्श बता सकते हैं ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करना उचित नहीं है।
यह भी पढ़ें – UP TGT PGT Recruitment : 4163 पदों के लिए शिक्षक भर्ती शुरू, सैलरी सवा लाख तक, 12वीं पास देखें आवेदन का यह तरीका

130 करोड़ लोगों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं
अपने भ्रमण कार्यक्रम से लौटकर उन्होंने गिन्नौट बाग में “गरीब कल्याण जन सभा” को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब मोदी 2013में प्रधानमंत्री नहीं थे सिर्फ प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित हुए थे तब उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के कोने कोने में हर घर में “हर हर मोदी और घर घर मोदी” के नारे लगे थे। उसके बाद संपन्न हुए चुनावों में जनता जनार्दन ने उन्हें सर्वोच्च कुर्सी पर उन्हें बैठाने का काम किया है। आज हम सभी के मन में इस बात का संतोष है इस बात का विश्वास है कि जब तक मोदी जी कुर्सी पर बैठे हैं तब तक हमें कहीं से भी कोई खतरा नहीं है। पीएम मोदी दिन रात मेहनत कर सिर्फ यह सोचने का काम करते हैं कि हमारे देश के 130 करोड़ कैसे सुरक्षित रहे और उस दिशा में हुआ है हर मजबूत कदम उठा रहे हैं जो हमारे देशवासियों के हित में है। वह 130 करोड़ आम जनमानस के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित करते हैं ताकि उसका लाभ सभी को मिल सके। मोदी जी साधारण घर परिवार से हैं इसलिए वह आम लोगों की तकलीफ आसानी से समझते है और आज वह आम आदमियों की परेशानी को दूर करने में लगे हुए हैं।

Home / Lalitpur / अखिलेश यादव कभी जिन्ना को आदर्श बता सकते हैं तो कभी ओसामा बिन लादेन को भी आदर्श और महात्मा बता सकते है: मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो