scriptजिला कार्यकारिणी पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने लगाये गंभीर आरोप | Senior workers made serious allegations against the district executive | Patrika News
ललितपुर

जिला कार्यकारिणी पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने लगाये गंभीर आरोप

कांग्रेस जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन प्रदेश महासचिव अजय सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुयी। बैठक में आगामी एमएलसी चुनावों व कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में कांग्रेस नेता अजय प्रताप सिंह तोमर ने जिला कार्यकारिणी पर निशाना साधते हुये कहा कि दबाव के आगे नतमस्तक कांग्रेस कमेटी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता जमीनी समस्याओं से काफी दूर हैं

ललितपुरAug 14, 2020 / 12:20 am

Karishma Lalwani

जिला कार्यकारिणी पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने लगाये गंभीर आरोप

जिला कार्यकारिणी पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने लगाये गंभीर आरोप

ललितपुर. कांग्रेस जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन प्रदेश महासचिव अजय सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुयी। बैठक में आगामी एमएलसी चुनावों व कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में कांग्रेस नेता अजय प्रताप सिंह तोमर ने जिला कार्यकारिणी पर निशाना साधते हुये कहा कि दबाव के आगे नतमस्तक कांग्रेस कमेटी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता जमीनी समस्याओं से काफी दूर हैं। तो वहीं निवर्तमान नगराध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने कांग्रेस में गुटबाजी होने का आरोप लगाते हुये कहा कि किसी भी कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व पुराने कार्यकर्ताओं की
अनुपस्थिति भविष्य के लिए काफी घातक साबित हो सकती है।
इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने आरोप लगाते हुये कहा कि नवीन कार्यकारिणी जो घोषित की गयी है।
उसमें ऐसे चेहरों को जगह दी गयी है, जिन्हे पार्टी की विचारधारा की जानकारी नहीं, पार्टी के उद्देश्यों से कोसों दूर हैं तो वहीं कोई भी चुनाव का अनुभव नहीं है। इस स्थिति में ऐसे नये पदाधिकारी सन्नकट चुनावों में क्या योगदान दे सकेंगे? इसके अलावा वक्ताओं ने अन्य समस्याओं को भीप्रदेश महासचिव के समक्ष रखा। इस दौरान प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने कहा कि सूबे में एमएलसी स्नातक क्षेत्र के चुनाव प्रस्तावित हैं। तारीख आते ही प्रत्येक कार्यकर्ता एमएलसी के मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कचहरी पहुंच कर अधिवक्ताओं व शिक्षकों से भी सम्पर्क किया। उन्होंने मजबूत बूथ बनाये जाने का मूलमंत्र दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घटक दलों व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से भी चुनावी अभियान में जुटने का आह्वान किया। मौके पर सुनील जैन, हरीबाबू शर्मा, नगर प्रभारी अंकुश हफरासी ने भी संबोधित करते हुये कांग्रेस को मजबूत बनाने पर जोर दिया। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के अलावा अंकित यादव, मोन्टी
शुक्ला, राकेश गदयाना, उवेश खान, कुलदीप पाठक, पुनीत देवलिया, जहीर अली, जसपाल सिंह बंटी, प्रदीप रिछारिया, अजय प्रताप सिंह तोमर, आसिफ खान, असलम खान, प्रदीप तिवारी आदि मौजूद रहे। अंत में चुनाव प्रभारी एड. वैभव जैन ने आभार जताया।

Home / Lalitpur / जिला कार्यकारिणी पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने लगाये गंभीर आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो