scriptएक बेवसाइट ने 2000 लोगों को बनाया करोड़पति, आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदा | 2000 people become billionaire through this website | Patrika News
कारोबार

एक बेवसाइट ने 2000 लोगों को बनाया करोड़पति, आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदा

ऑनलाइन मॉल से ऐसे बदली किस्मत
वर्चुअल मॉल से हुई मोटी कमाई
बड़े प्लेफॉर्म से मिला मोटा मुनाफा

नई दिल्लीSep 23, 2019 / 07:18 pm

manish ranjan

Income

Budget में इस घोषणा से 7 लाख 47 हजार लोगों को मिली बड़ी राहत, खुशी से झूम उठे

नई दिल्ली। आज के डिजिटल युग में टेक्नॉलिजी ने पूरी दुनिया के लोगों को एक साथ जोड़ दिया है। डिजिटल क्रांति के इस दौर में आज आप एक कमरे से बैठकर विदेशों से भी कमाई कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही किया चीन की एक ई-कॉमर्स कंपनी ने। चीन के मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने एक नए वेंचर की शुरूआत जिसका नाम रखा ताओबाओ डॉट कॉम। अलीबाबा के इस वेंचर ने 2000 से ज्यादा लोगों को करोड़पति बना दिया है। इस वेंचर की कहानी से आप भी कमाई के टिप्स सीख सकते हैं। आइए जानते है कि इस वेंचर की कहानी।
ऑनलाइन मॉल से ऐसे बदली किस्मत

– अलीबाबा ने 2008 में ताओबाओ ऑनलाइन मॉल लांच किया।

– ये एक वर्चुअल मॉल था, जिसमें आप कुछ भी खरीद सकते हैं।

– अलीबाबा का ये फॉर्मूला हिट साबित हुआ और करीब तीन साल में कंपनी की मार्केट शेयर 8 फीसदी से बढकर 59 फीसदी हो गई।
– ऑनलाइनमॉल की सफलता को देखते हुए कंपनी ने इसे अलग डोमेन पर ले आई, जिसका नाम रखा टीमॉल डॉट कॉम।

– टीमॉल के हैंडीक्राफ्ट्स आइट्मस चीन के हर घर में छा गए।
वर्चुअल मॉल से हुई मोटी कमाई

– कंपनी ने इस मॉल में सामान के लिए सेलर्स बनाए, लेकिन रोचक बात ये थी जिन्हे कंपनी ने जोड़ा वो कोई प्रोफशनल सेलर नहीं थे।

– बल्कि कंपनी ने इसके लिए चीन के हुआझी हिंग गांव को चुना
– इस गांव के लोग हैंडीक्रॉफ्ट के समान बनाते में माहिर थे।

– कंपनी ने इन लोगों को अपने साथ जोड़ा, ये लोग अब अपना समान फ्रैक्ट्री में देने की बजाय टीमॉल को देने लगे गए।
– फैक्ट्री से जहां इन्हें 20 फीसदी की कमाई होती थी, तो अलीबाबा ने इन्हें 40 फीसदी की कमीशन देने लगी।

बड़े प्लेफॉर्म से मिला मोटा मुनाफा

– अलीबाबा के इश युनिक वेंचर ने जहां कंपनी को मुनाफा दिलाया, वहीं इन गांव के लोगो की आमदनी भी बढ़ती चली गई।
– कंपनी ने अपनी पांचवी एनिवर्सरी पर सभी 2000 लोगों का एक शानदार पार्टी दी।

– इस पार्टी ताओबाओ के विस्तार योजना के बारे में बात की गई। कंपनी ने विस्तार किया तो इन 2000 लोगों के लिए भी नए मौके मिले, क्योकिं कंपनी ने अपने एक्सपेंशन के लिए इन लोगो को ही चुना।
– एक्सपेंशन के बाद इन लोगों का मुनाफा 4 गुना तक बढ़ गया।

– साल 2012 के बाद ताओबाओ ने प्रोडक्ट्स के रेंज 40 फीसदी बढ़ाए।

– एक्सपेंशन के बाद बनी कंपनी में इन 2000 लोगों को शेयरहोल्डर बनाया गया।
चाइना सिंगल डे में बिके 336 करोड़ समान

– साल 2011 में चाइना सिंगल डे नाम से एक दिन का स्कीम लांच किया गया

– इस एक दिन में ताओबाओ डॉट कॉम और टीमेल डॉट कॉम ने केवल 8 मिनट में 1.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 100 करोड़ रुपए का सामान बेचा
– ‘चाइना सिंगल डे’ को ई-कॉमर्स फील्ड सबसे बड़ा दिन माना गया, जो अमेरिकी के साइबर मंडे से भी ज्यादा था।

– इस एक दिन से एक सेलर ने करीब 80 लाख रुपए की कमाई की।
– आज इस कंपनी से जुड़े हर सेलर की कमाई करोड़ों में पहुंच चुकी है।

– वहीं कंपनी की नेटवर्थ 1.85 लाख करोड़ के पार पहुंच गई है।

युनिक आइडिया में लगाए पैसा
– इंडिया में कई ई-कॉमर्स कंपनियों के हजारो सेलर है, जो कमाई कर रहें हैं। लेकिन ताओबाओ से कमाई अपने आप में एक बड़ा उदाहरण है।

– आप अगर सेलर बनकर कमाई करना चाहते है, तो कुछ अलग हट कर प्रोडक्ट चुने
– बिजनेसमैन बनकर नहीं सोंचे, बल्कि आपको जिस चीज में महारत हासिल है उसे डिजिटल प्लेटफार्म पड़ लाएं

– मसलन, अगर आप अच्छे पेंटर है तो अपनी पेंटिंग्स को इस प्लेटफॉर्म पर लाएं।
– आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडिया के बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक एक पेंटिंग लाखो रुपए बिकती है।

Home / Business / एक बेवसाइट ने 2000 लोगों को बनाया करोड़पति, आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो