कारोबार

मशहूर उद्योगपति बीएम खतान का 92 की उम्र में निधन, वेस्ट बंगाल में शोक की लहर

एवरेडी इंडस्ट्रीज, मैक्लियोड रसेल के थे मालिक
कुछ दिन पहले कंपनियों के अध्यक्ष पर दिया था इस्तिफा
ममता बनर्जी ने ट्विट कर व्यक्त किया शोक

Jun 01, 2019 / 01:29 pm

Saurabh Sharma

मशहूर उद्योगपति बीएम खतान का 92 की उम्र में निधन, वेस्ट बंगाल में शोक की लहर

नई दिल्ली। वेटरन उद्योगपति और विलियमसन मैगर ग्रुप के प्रमुख ब्रिज मोहन खतान का शनिवार को उनके ही घर में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। जानकारों की मानें तो वो कई बीमारियों से ग्रस्त थे। जिसकी वजह उन्होंने ग्रुप की जिम्मेदारियों से छुट्टी ले ली थी। इस खबर के पता चलते ही वेस्ट बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने अपना शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ेंः- मोदी 2.0 सरकार को ट्रंप का झटका, भारत का किया GSP दर्जा खत्म

कई बीमारियों से थे ग्रस्त
कंपनी से जुडे लोगों के अनुसार उम्र होने की वजह से वो कई तरह की बीमारियों से घिरे हुए थे। जिसकी वजह से काफी कम ऑफिस और कारोबार के कामों से जुड़ पाते थे। इसी वजह से उन्होंने हाल ही में समूह की प्रमुख कंपनियों जैसे कि एवरेडी इंडस्ट्रीज, मैक्लियोड रसेल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद वो अपने घर में आराम और अपने परिवार को समय दे रहे थे। उन्होंने काम की सारी बागडोर अपने बच्चों को दे दी थी।

यह भी पढ़ेंः- अबकी बार आर्थिक मोर्चे पर ‘सरकार’ के सामने मुश्किलें हजार

वेस्ट बंगाल की चीफ मिनिस्टर ने जताया शोक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीएम खेतान के निधन पर अपना शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “प्रख्यात उद्योगपति बीएम खतान जी के निधन से दुखी हूं। वह बंगाल के व्यापार समुदाय के एक अग्रज राजनेता थे। उनके परिवार, सहकर्मियों और दोस्तों के प्रति मेरी समवेदना है।”

https://twitter.com/MamataOfficial/status/1134687993619345408?ref_src=twsrc%5Etfw

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / मशहूर उद्योगपति बीएम खतान का 92 की उम्र में निधन, वेस्ट बंगाल में शोक की लहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.