अब बाबा रामदेव बेचेंगे मिट्टी के बर्तन

Amanpreet Kaur | Publish: Jan, 01 2016 02:48:00 PM (IST) कॉर्पोरेट
बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण आयुर्वेद व योग चिकित्सा के अनुसार इन बर्तनों का निर्माण करवाने जा रहे हैं
बाबा रामदेव शुरुआत में मिट्टी का तवा और कड़ाही बाजार में उतारेंगे। इसके बाद अन्य बर्तन भी लाए जाएंगे। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि हमारे देश की मिट्टी आयुर्वेदिक तत्वों से भरपूर है। इन पर बने भोजन का न केवल स्वाद अलग होता है, बल्कि यह पौष्टिक भी होता है।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल हमारे यहां पुरातन काल से चला आ रहा था, लोग इस कारण स्वस्थ रहते थे। वर्तमान में बदले परिवेश और पश्चिम के अंधानुकरण के कारण सब छूट गया। अब एक बार फिर से पतंजलि योगपीठ इस परंपरा को शुरू करने जा रहा है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Corporate News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi