scriptCeo Jeff Bezos will resign on Amazon's 27th birthday | अमेजन के 27वें बर्थडे पर जेफ बेजोस देंगे इस्तीफा, जानिए उसके बाद क्या होगी उनकी भूमिका | Patrika News

अमेजन के 27वें बर्थडे पर जेफ बेजोस देंगे इस्तीफा, जानिए उसके बाद क्या होगी उनकी भूमिका

locationनई दिल्लीPublished: May 27, 2021 09:50:08 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

57 वर्षीय बेजोस के पास 167 अरब डॉलर की निजी संपत्ति है। वह अमेजन में एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पदभार संभालेंगे और नए प्रोडक्ट व इनिशिएटिव पर फोकस करेंगे।

Honda की इस सस्ती कार से चलते हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स Jeff Bezos
Honda की इस सस्ती कार से चलते हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स Jeff Bezos,Honda की इस सस्ती कार से चलते हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स Jeff Bezos,Honda की इस सस्ती कार से चलते हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स Jeff Bezos

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी के मालिक एवं सीईओ जेफ बेजोस ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। खास बात तो ये है कि वो उसी दिन अपना पद छोड़ेंगे, जिस दिन कंपनी का 27 वां बर्थडे होगा। जिसके बाद बाद कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद संभालेंगे और सीईओ का पद एंडी जेसी को सौंप देंगे। आपको बता दें कि अमेजन के सीईओ पर पर जेफ बेजोस 1996 से हैं। 1994 में उन्होंने कंपनी की शुरूआत इंटरनेट पर बुक बेचने से की थी। बेजोस ने अमेजन के शेयरधारकों से कहा है कि उन्होंने अपने पर को छोडऩे के लिए उस तारीख को चुना है जिस दिन इसकी शुरूआत हुई थी। 5 जुलाई 2021 को कंपनी 27 साल की हो जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.