नई दिल्लीPublished: May 27, 2021 09:50:08 am
Saurabh Sharma
57 वर्षीय बेजोस के पास 167 अरब डॉलर की निजी संपत्ति है। वह अमेजन में एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पदभार संभालेंगे और नए प्रोडक्ट व इनिशिएटिव पर फोकस करेंगे।
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी के मालिक एवं सीईओ जेफ बेजोस ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। खास बात तो ये है कि वो उसी दिन अपना पद छोड़ेंगे, जिस दिन कंपनी का 27 वां बर्थडे होगा। जिसके बाद बाद कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद संभालेंगे और सीईओ का पद एंडी जेसी को सौंप देंगे। आपको बता दें कि अमेजन के सीईओ पर पर जेफ बेजोस 1996 से हैं। 1994 में उन्होंने कंपनी की शुरूआत इंटरनेट पर बुक बेचने से की थी। बेजोस ने अमेजन के शेयरधारकों से कहा है कि उन्होंने अपने पर को छोडऩे के लिए उस तारीख को चुना है जिस दिन इसकी शुरूआत हुई थी। 5 जुलाई 2021 को कंपनी 27 साल की हो जाएगी।