scriptमुकेश अंबानी की मदद ने भाई अनिल अंबानी को दिलाई बड़ी राहत, एनसीएलटी में केस चला तो एरिक्सन को वापस देने होंगे 576 करोड़ रुपए | Ericsson to pay 576 crore back to R comm if insolvency begins in NCLAT | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

मुकेश अंबानी की मदद ने भाई अनिल अंबानी को दिलाई बड़ी राहत, एनसीएलटी में केस चला तो एरिक्सन को वापस देने होंगे 576 करोड़ रुपए

ब्याज समेत एरिक्सन द्वारा आरकॉम को चुकाना पड़ सकता है 576 करोड़ रुपए।
कोर्ट ने आरकॉम पर दबाव बनाकर वसूला था 576 रुपए का बकाया।
बकाया न चुकाने पर सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी को जेल जाने की दी थी चेतावनी।

Apr 09, 2019 / 02:11 pm

Ashutosh Verma

Mukesh and Anil Ambani

मुकेश अंबानी की मदद ने भाई अनिल अंबानी को दिलाई बड़ी राहत, एनसीएलटी में केस चला तो एरिक्सन को वापस देने होंगे 576 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। 46 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी अनिल अंबानी ( Anil Ambani ) की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ( Reliance Communications ) को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्युनल ( nclat ) से बड़ी राहत मिल सकती है। गत सोमवार को एनसीएलएटी ने स्वीडन की इक्विपमेंट कंपनी एरिक्सन ( Ericsson ) से कहा है कि यदि आरकॉम की लोन रिकवरी प्रक्रिया एक बार फिर शुरू होती है तो आपको 576 करोड़ रुपए की रकम वापस देनी होगी। सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) की एक आदेश के बाद आरकॉम ने एरिक्सन को यह रकम चुकाया था।


एनसीएलएटी ने एरिक्सन से पूछ सवाल

उल्लेखनीय है कि गत फरवरी माह में आरकॉम ने national company law appellate tribunal ( एनसीएलएटी ) ने अपील दायर कर खुद के खिलाफ उस आवेदन पर स्टे लगाने को अनुरोध किया था, जिसे पिछले साल ही एनसीएलटी ने स्वीकार किया था। जस्टिस एसजे मुखोपाध्याय की अगुवाई वाली दो जजों की बेंच ने सोमवार को कहा, “यदि हम दिवालिया प्रक्रिया को खारिज करते हैं तो आपको (एरिक्सन) पूरी रकम वापस आरकॉम ( Rcomm) को देनी होगी। आपको (एरिक्सन) ही रकम क्यों दी जाए जब वित्तीय क्रेडिटर्स को परेशानियों का सामना करना पड़े।”


दिवालिया प्रक्रिया रुकने के बाद संपत्तियों की बिक्री नहीं कर पाया था आरकॉम

उन्होंने कहा कि समझौते के तहत आरकॉम के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया को रोका गया था, जिसके मुताबिक कंपनियों की संपत्तियों की बिक्री नहीं हो पाई। कंपनी बीते कुछ समय से संपत्ति बेचकर अपना कर्ज चुकाना चाहती है। आरकॉम ने रिलायंस जियो को अपना वायरलेस एसेट्स बेचने का प्रयास किया था, लेकिन बाद में उसे अपने इस फैसले को रद्द करना पड़ा था, क्योंकि इसके लिए कंपनी को जरूरी मंजूरी नहीं मिल पाई थी।


सुप्रीम कोर्ट ने जेल जाने की दी थी चेतावनी

एनसीएलएटी में इस मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होनी है। एरिक्सन को आरकॉम ने 550 करोड़ रुपए मूल व 26 करोड़ रुपए ब्याज के तौर पर चुकाया था। कुल मिलाकर आरकॉम को 576 करोड़ रुपए चुकाना पड़ा था। ऐसे में एरिक्सन पर अब अब उलटा 576 करोड़ रुपए वापस चुकाने का दबाव बनता हुआ दिखाई दे रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी को साफ शब्दों में कहा था कि यदि आपकी कंपनी इस रकम को चुकाने में नाकाम रहती है तो आपको तीन महीने की जेल की सजा के लिए तैयार रहना होगा। आरकॉम द्वारा इस रकम को चुकाने के बाद ये खबरें आईं थी कि उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी ने यह रकम चुकाने में मदद की है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Home / Business / Corporate / मुकेश अंबानी की मदद ने भाई अनिल अंबानी को दिलाई बड़ी राहत, एनसीएलटी में केस चला तो एरिक्सन को वापस देने होंगे 576 करोड़ रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो