कॉर्पोरेट वर्ल्ड

चंदा कोचर के लिए बुरी खबर, अब ICICI भी कराएगा घोटाले के आरोपों की जांच

वीडियोकॉन को लोन देने के मामले में अनियमितता बरतने और पद के दुरुपयोग जैसे आरोप झेल रहीं ICICI बैंक की सीईओ चंदा कोचर को अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है।

Jun 15, 2018 / 11:06 am

Manoj Kumar

चंदा कोचर के लिए बुरी खबर, अब ICICI भी कराएगा घोटाले के आरोपों की जांच

नई दिल्ली। वीडियोकॉन को लोन देने के मामले में अनियमितता बरतने और पद के दुरुपयोग जैसे आरोप झेल रहीं ICICI बैंक की सीईओ चंदा कोचर को इस मामले में अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। अब इस मामले में ICICI बैंक ने भी जांच कराने का फैसला लिया है। इस जांच के लिए बैंक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बीएन श्रीकृष्णा से अनुरोध किया है। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार जस्टिस कृष्णा ने बैंक के अनुरोध को स्वीकार कर लिया। जस्टिस कृष्णा बैंक के अनुरोध पर व्हिसब्लोअर की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच करेंगे। आपको बता दें कि इस मामले के बाद विवादों का सामना कर रहे ICICI बैंक ने नए सीईओ की तलाश शुरू कर दी हैं। वहीं चंदा कोचर खुद लंबी छुट्टियों पर चलीं गई हैं।
मामूली गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 68 अंकों की गिरावट

ये है मामला

ICICI बैंक की सीईओ चंदा कोचर पर 2012 में वीडियोकॉन समूह को 3250 करोड़ रुपए का लोन देने के मामले में नियमितता बरतने और पद के दुरुपयोग जैसे आरोप हैं। आरोप है कि ICICI बैंक से लोन मिलने के बाद वीडियोकॉन ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यू पावर रिन्यूएबल्स में 64 करोड़ रुपए का निवेश किया था। हालांकि बैंक वीडियोकॉन को लोन देने के मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।
दिसंबर में जारी हो रहा है 20 रुपए का सिक्का, बनाया जाएगा लीगल टेंडर

कौन हैं जस्टिस बीएन श्रीकृष्णा

जस्टिस बीएन श्रीकृष्णा सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं। उन्होंने 3 अक्टूबर 2002 से लेकर 21 मई 2006 तक सुप्रीम कोर्ट को अपनी सेवाएं दी हैं। जस्टिस श्रीकृष्णा को फाइनेंसियल मामलों के विशेष जानकार के रूप में जाना जाता है। जस्टिस श्रीकृष्णा फाइनेंशियल सेक्टर लेजिसलेटिव रिफॉर्म्स कमीशन (FSLRC) के चेयरमैन रह चुके हैं। वर्तमान में वह केंद्र सरकार की ओर से गठित डाटा प्रोटेक्शन से जुड़ी 10 सदस्यीय कमेटी के प्रमुख हैं। वह मुंबई में हुए दंगों की जांच भी कर चुके हैं।

Home / Business / Corporate / चंदा कोचर के लिए बुरी खबर, अब ICICI भी कराएगा घोटाले के आरोपों की जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.