scriptकृषि-मशीनरी और कृषि-ऋण क्षेत्र में उतरेगी इफको, किसानों को होगा फायदा | IFFCO signed MOU with south korean companies for agriculture machinery | Patrika News
कारोबार

कृषि-मशीनरी और कृषि-ऋण क्षेत्र में उतरेगी इफको, किसानों को होगा फायदा

भारतीय किसानों को खेती से लाभ प्रदान करने के लिए देश की सबसे बड़ी सहकारी समिति इफको ने सोमवार को कृषि-मशीनरी और कृषि-ऋण क्षेत्र में उतरने की घोषणा की।

नई दिल्लीJul 09, 2018 / 08:29 pm

Manoj Kumar

IFFCO

नई दिल्ली। भारतीय किसानों को खेती से लाभ प्रदान करने के लिए देश की सबसे बड़ी सहकारी समिति इफको ने सोमवार को कृषि-मशीनरी और कृषि-ऋण क्षेत्र में उतरने की घोषणा की। इसके लिए कंपनी ने दक्षिण कोरिया की प्रमुख कृषि उपकरण निर्माता एलएस एमट्रॉन लि. और दक्षिण कोरिया की ही प्रमुख वित्तीय सेवा प्रदाता एनएच कैपिटल को. लि. से साझेदारी का ऐलान किया है। इफको ने एक बयान में कहा कि वह एलएस एमट्रॉन लि. और एनएच कैपिटल को. लि. के साथ भारत में बाजार की मांग को पूरा करने के लिए कृषि मशीनरी और वित्त की आपूर्ति, बिक्री

Home / Business / कृषि-मशीनरी और कृषि-ऋण क्षेत्र में उतरेगी इफको, किसानों को होगा फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो