scriptGoogle, Apple, facebook जैसी कंपनियां इंटरव्यू में पूछती हैं ऐसे सवाल, सुनकर दंग रह जाएंगे आप | know the interview question of top companies of world | Patrika News
कारोबार

Google, Apple, facebook जैसी कंपनियां इंटरव्यू में पूछती हैं ऐसे सवाल, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

आइए जानते हैं कि इन इंटरव्यू में कैसे सवाल पूछे गए हैं।

नई दिल्लीJun 06, 2018 / 05:50 pm

manish ranjan

google

google facebook million packages jobs

नई दिल्ली। अभी हाल ही में बिहार के दो लोगों को गूगल ने 1करोड़ से ज्यादा की सैलरी पर रखा है। हर किसी का सपना होता है कि वो गूगल और एप्पल जैसी बड़ी कंपनी में काम करें। लोगों को लगता होगा कि पता नहीं ये कंपनियां इंटरव्यू के दौरान क्या क्या पूछती होंगी। दरअसल ये कंपनियां बेस्ट टैलेंट को अपने यहां रखती है। इसलिए इनका इंटरव्यू भी थोड़ा अलग होता है। इसलिए ये कंपनियां इंटरव्यू के दौरान कुछ अजीबो गरीब सवाल भी करती हैं। इंक डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में ऐसे ही कुछ सवालों का जिक्र है। ये सवाल ग्‍लासडोर पर टॉप कंपनियों में 2015 में इंटरव्‍यू देकर आए लोगों द्वारा सबमिट रिव्‍यू में से छांटे गए। आइए जानते हैं कि इन इंटरव्यू में कैसे सवाल पूछे गए हैं।
सवाल नंबर 1

एप्‍पल ने पूछा – हर रोज कितने बच्‍चे पैदा होते हैं?

सवाल नंबर 2

एक कहानी सुनाइए।

सेलजेन कंपनी ने कॉरपोरेट कम्‍युनिकेशंस के इंटरव्यू के दौरान पूछा ये सवाल
सवाल नबंर 3

गूगल ने पूछा – अगर जिंदगीभर के लिए एक कमरे में टहलते हुए आपको हर बार एक ही गाना चुनना हो तो वह कौन सा होगा?

सवाल नबंर 4
पेसबुक ने पूछा – खिड़की की धुलाई के लिए आप कितना चार्ज करेंगे?

सवाल नबंर 5

फेसबुक का सवाल – मैकडोनाल्‍ड कंपनी एक साल में बर्गर बेचती है?

सवाल नबंर – 6
कोई एक शहर चुनिए और बताइए कि उसमें कितने पियानो ट्यूनर्स बिजनेस करते हैं?

पूछने वाली कंपनी- गूगल

क्यों पूछे जाते हैं ऐसे सवाल

ऐसा नहीं है कि केवल विदेशी कंपनियां ही इंटरव्यू के दौरान ऐसे सवाल करती है। भारत में भी कुछ कंपनियां ऐसी है जिनके इंटरव्यू लेने के तरीके और सवाल अजीब होते हैं। भारत में एक मीडिया हाउस में एक ऐसा इंटरव्यू होता है, जिसमें आपसे कुछ पूछा नहीं जाता बस आपको एक कमरे में काफी देर तक शांत बैठने को कहा जाता है। दरअसल वो ये देखना चाहते हैं कि आपमें किस लेवल का धैर्य है।

Home / Business / Google, Apple, facebook जैसी कंपनियां इंटरव्यू में पूछती हैं ऐसे सवाल, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो