कारोबार

दुनिया के टॉप 5 अरबपतियों में शामिल हुए Mukesh Ambani, जानिए 24 घंटे में Net Worth में कितना हुआ इजाफा

मुकेश अंबानी की संपत्ति में 24 घंटे में देखने को मिला करीब 4 बिलीयन डॉलर का इजाफा
वॉरेन बफे को पछाड़ दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी, शेयरों में तेजी का मिला फायदा

नई दिल्लीJul 22, 2020 / 11:21 am

Saurabh Sharma

Mukesh Ambani became 5th richest person in world

नई दिल्ली। जहां मंगलवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट की वजह से अरबपतियों की दौलत में गिरावट देखने को मिली वहीं दूसरी ओर भारतीय शेयर बाजार ( Indian Share Market ) में तेजी की बदौलत मुकेश अंबानी की संपत्ति ( Mukesh Ambani Net Worth ) में बेहिसाब इजाफा देखने को मिला। जिसकी वजह वो उस फेहरिस्त में शामिल हो गए, जिसका इंतजार देश के लोगों को हो रहा था। जी हां, रिलायंस के शेयरों ( Reliance Industries Share Price ) में लगातार इजाफे की वजह से मुकेश अंबानी दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स ( Mukesh Ambani became 5th richest person in world ) हो गए हैं। उन्होंने एनल मस्क ( Elon Musk ) को आठवें नंबर पर धकेलकर यह पोजिशन हासिल की है। बीते 24 घंटे की बात करें तो मुकेश अंबानी की संपत्ति में करीब 4 बिलीयन डॉलर तक इजाफा देखने को मिला है। अब उनकी संपत्ति 74 बिलियन डॉलर के आसपास हो गई है।

यह भी पढ़ेंः- RIL का धमाल, 2000 रुपए के स्तर पर आया Share, Share Market की तेजी पर लगा ब्रेक

मुकेश अंबानी के सितारे बुलंदी पर
मुकेश अंबानी के सितारे मौजूदा समय में बुलंदी पर दिखाई दे रहे हैं। फोब्र्स की रियल टाइम नेटवर्थ के अनुसार वो दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स हो गए हैं। 24 घंटे में उनकी संपत्ति में करीब 4 बिलियन डॉलर यानी 30 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। उन्होंने एनल मस्क को पछाड़कर इस मुकाम को हासिल किया है। एनल मस्क की संपत्ति मौजूदा समय में करीब 3 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है, जिसकी वजह से उनकी कुल संपत्ति 71.6 बिलियन डॉलर हो गई है। वहीं मुकेश अंबानी के बाद वॉरेन बफे भी कतार में हैं। जिनकी संपत्ति में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में उनकी संपत्ति में 654 मीलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है और वो मुकेश अंबानी से करीब डेढ़ बिलियन डॉलर पीछे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Yes Bank Fraud Case: Rana Kapoor को PMLA Court से बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत

टॉप 4 की संपत्ति में भारी गिरावट
खास बात तो ये है कि मौजूदा समय में टॉप 5 में मौजूद मुकेश अंबानी की संपत्ति में इजाफा देखने को मिला है। जबकि बाकी टॉप 4 की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है। खास बात तो से है कि सोमवार को अमरीकी बाजारों में तेजी की वजह से अमेजन के शेयरों में इजाफा देखने को मिला था। जिसकी वजह से जेफ बेजोस की संपत्ति में 97 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला था। वहीं मंगलवार को शेयरों में गिरावट आने की वजह से संपत्ति में 23 हजार करोड़ यानी दो फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बनॉर्ड अनॉल्र्ट एंड फैमिली की संपत्ति में 768 मिलियन डॉलर, बिल गेट्स 219 मिलियन डॉलर और मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 1.3 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है।

Home / Business / दुनिया के टॉप 5 अरबपतियों में शामिल हुए Mukesh Ambani, जानिए 24 घंटे में Net Worth में कितना हुआ इजाफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.