कारोबार

जम्मू कश्मीर और लद्दाख के साथ पुलवामा शहीदों के लिए मुकेश अंबानी ने खोले खजाने, किए बड़े ऐलान

जम्मू कश्मीर और लद्दाख को लेकर कंपनी बनाएगी स्पेशल टास्क फोर्स
स्पेशल टास्क फोर्स ही करेगी कश्मीर और लद्दाख के लिए बड़े ऐलान
पुलवामा शहीदों के परिवार और बच्चों की शिक्षा का उठाएगी भार

नई दिल्लीMar 18, 2020 / 11:18 am

Saurabh Sharma

Mukesh Ambani’s big announcement for Kashmir and ladakh

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी ने रिलायंस की 42वीं एनुअल जनरल बोर्ड मीटिंग में जम्मू कश्मीर, लद्दाख और पुलवामा के शहीदों के परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है। मुकेश अंबानी ने साफ संकेत दे दिए हैं कि वो आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बड़े लाने की योजना बना रही है। वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी ने पुलवामा हमले में शहीद परिवारों की देखभाल करने और बच्चों को पढ़ाने के वादे को एक फिर से दोहराया है। आइए आपको भी बताते हैं कि मुकेश अंबानी की आखिर किस तरह से की योजनाएं हैं।

यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में स्थिरता, जानिए कितना हुआ सस्ता

जम्मू कश्मीर के लिए बनाएंगे स्पेशल टास्क फोर्स
एनुअल जनरल बोर्ड मीटिंग में मुकेश अंबानी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लिए विकास के लिए कंपनी एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाने की तैयारी कर रही है। यह स्पेशल टास्क फोर्स ही आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर के विकास और योजनाओं के लिए पूरी प्लानिंग करेगी। मतलब साफ है कि मुकेश अंबानी जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए बड़ी योजनाएं लेकर आएंगे। जिससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही इलाके का विकास होगा। आपको बता दें कि सरकार भी यही चाहती है कि जम्मू कश्मीर में बड़े-बड़े उद्योगपतियों का निवेश बढ़े। वहां के विकास में रुपयों को लेकर किसी तरह की कोई रुकावट पैदा ना हो।

यह भी पढ़ेंः- Yes Bank खाताधारकों के लिए खुशखबरी, आज शाम से शुरू हो जाएंगी सभी सर्विस

पुलवामा के शहीदों का रखेंगे ध्यान
वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के परिवार को उनके बच्चों के भरण पोषण और शिक्षा देने के अपने वादे कोएक फिर से दोहराया। उन्होंने कहा कि शहीदों के बच्चों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के बच्चों को रोजगार दिया जाएगा। साथ ही उनके परिजनों का खर्च को भी उठाया जाएगा। आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की फाउंडेशन ने घोषणा की थी।

Home / Business / जम्मू कश्मीर और लद्दाख के साथ पुलवामा शहीदों के लिए मुकेश अंबानी ने खोले खजाने, किए बड़े ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.