scriptखुशखबरी: अब पोस्ट ऑफिस से करिए रिलायंस बिग टीवी सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग, 5 साल तक मिलेंगी मुफ्त सेवाएं | now you can book reliance big TV set top box by post office | Patrika News
कारोबार

खुशखबरी: अब पोस्ट ऑफिस से करिए रिलायंस बिग टीवी सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग, 5 साल तक मिलेंगी मुफ्त सेवाएं

रिलायंस बिग टीवी सेट टॉप बॉक्स खरीदने वाले उपभोक्ताओं को पांच साल तक मुफ्त में एचडी टीवी की मजा मिलेगा।

नई दिल्लीJun 08, 2018 / 11:28 am

Manoj Kumar

Reliance Big TV

खुशखबरी: अब पोस्ट ऑफिस से करिए रिलायंस बिग टीवी सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग, 5 साल तक मिलेंगी मुफ्त सेवाएं

नई दिल्ली। अनिल अंबानी का रिलायंस ग्रुप टीवी सेक्टर में धमाल मचाने के लिए तैयार है। रिलांयस ने अपने बिग टीवी सेट टॉप बॉक्स को हर घर तक पहुंचाने के लिए भारतीय पोस्ट ऑफिस के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत देशभर के 50 हजार से अधिक पोस्ट ऑफिसेस के माध्यम से रिलायंस बिग टीवी सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग कराई जा सकती है। बुकिंग के समय आपको केवल 500 रुपए देने होंगे। रिलायंस के अनुसार रिलायंस बिग टीवी सेट टॉप बॉक्स खरीदने वाले उपभोक्ताओं को पांच साल तक मुफ्त में एचडी टीवी की मजा मिलेगा।
इन राज्यों में होगी बुकिंग

रिलांयस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश के 130 करोड़ लोगों तक मुफ्त रिलायंस बिग टीवी एचडी सेट टॉप बॉक्स पहुंचाने के लिए पोस्ट ऑफिस के साथ समझौता किया गया है। इस समझौते के तहत राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम के उपभोक्ता 500 रुपए देकर सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों के उपभोक्ता रिलायंस बिग टीवी की आधिकारिक वेबसाइट www.reliancedigitaltv.com से भी सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग करा सकते हैं। हालांकि रिलायंस बिग टीवी सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग मार्च में ही शुरू हो चुकी है।
एेसे मिलेगा मुफ्त एचडी सेवा का लाभ

रिलायंस के अनुसार, मुफ्त एचडी सेवा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को सबसे पहले 500 रुपए का भुगतान कर सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग करानी होगी। इसके बाद सेट टॉप बॉक्स लगाते समय 1500 रुपए का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इसके बाद उपभोक्ता एक साल तक एचडी चैनल्स और पांच साल तक फ्री टू एयर चैनल्स देख सकेंगे। दूसरे साल से उपभोक्ताओं को रिलायंस की ओर से लॉयलिटी बोनस मिलेगा और वे 300 रुपए प्रतिमाह के रिचार्ज पर सभी पे चैनल देख सकेंगे। तीन साल पूरे होने पर उपभोक्ताओं को कंपनी की ओर से 2000 रुपए का लॉयलिटी बोनस मिलेगा। इस बोनस राशि से उपभोक्ता रिचार्ज करा सकेंगे और अगले दो साल तक मुफ्त एचडी चैनल्स देख सकेंगे।
20 जून से शुरू होगी बुकिंग

रिलायंस की ओर से सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग के लिए किए गए समझौते के तहत उपभोक्ता 20 जून से बुकिंग करा सकेंगे। इसके अलावा जिन लोगों ने पहले ही एचडी एचईवीसी सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग करा ली है, उनके यहां 15 जून से सेट टॉप बॉक्स की डिलिवरी शुरू हो जाएगी। इस काम को 30 जुलाई से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

Home / Business / खुशखबरी: अब पोस्ट ऑफिस से करिए रिलायंस बिग टीवी सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग, 5 साल तक मिलेंगी मुफ्त सेवाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो