scriptरिलायंस जियो का एक और धमाका, अब केवल 19 रुपए में पाएं 4G डाटा | Reliance jio offers new plans at low rate | Patrika News
कारोबार

रिलायंस जियो का एक और धमाका, अब केवल 19 रुपए में पाएं 4G डाटा

कंपनी ने ग्राहकों को सस्ती सेवाएं देने के लिए अब बेहद सस्ती दरों पर 4G पैक लांच किया है।

नई दिल्लीJan 16, 2018 / 12:10 pm

manish ranjan

jio
नई दिल्ली। टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचाने वाली रिलायंस जियो ने एक और धमाका किया है। कंपनी ने ग्राहकों को सस्ती सेवाएं देने के लिए अब बेहद सस्ती दरों पर 4G पैक लांच कर दिया है। कंपनी ने केवल 19 रुपए 52 और 98 रुपए के तीन नये प्लान लांच किए हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये प्लान और कितना मिलेगा डाटा…
19 रुपए में 150 एमबी डाटा

कंपनी ने इस नए प्लान के तहत 19 रुपए के रिचार्ज पैक में ग्राहक को एक दिन के लिए 150 MB डाटा मिलता है। हालांकि, 150 MB डाटा खत्म हो जाने के बाद भी यूजर्स 64kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
52 रुपए में पाएं 1.05 जीबी डाटा

अगर आप 52 रुपए खर्च करते है तो कंपनी आपको 150 एमबी प्रतिदिन के हिसाब से कुल 1.05GB 4G डाटा 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है।
98 रुपए में मिलेगा 2.1 जीबी डाटा

वहीं तीसरे और आखिरी प्लान में कंपनी आपको 98 रुपए में हर रोज 150 एमबी डाटा के हिसाब से कुल 2.1GB 4G डाटा इस्तेमाल के लिए मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 14 दिनों की है।
ये सब मिलेगा मुफ्त

डाटा के अलावा कंपनी इन सभी प्लान पर आपकों अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी/रोमिंग वॉयस कॉल्स और फ्री जियो ऐप्‍स एक्सेस करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, 19 रुपए वाले पैक में 20 मुफ्त SMS, 52 रुपए वाले पैक में 70 SMS और 98 रुपए वाले रिचार्ज पैक में कुल 140 SMS फ्री मिलते हैं।
इन प्लान्स के दाम किए कम

रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 2018 के तहत अपने कई प्लान्स की कीमतों में कटौती की है। इस कटौती के बाद कटौती के बाद 199 रुपए वाला प्लान अब 149 रूपए, 399 वाला प्लान 349 रुपए, 459 वाला प्लान 399 रुपए और 499 रुपए वाला प्लान 449 रुपए में मिलेगा। कंपनी ने इन सभी प्लान्स के दाम 50 रुपए घटा दिए हैं। आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनियां जितने भी प्लान्स ऑफर कर रही है उनमें कीमत के मामले में जियो ने सभी को मात दी है।

Home / Business / रिलायंस जियो का एक और धमाका, अब केवल 19 रुपए में पाएं 4G डाटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो