scriptमुकेश अंबानी की JIO का मुनाफा फिर बढ़ा, पहली तिमाही में 612 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ | Reliance JIO Posted 612 crore rupee profit in Q1 of fiscal year | Patrika News
कारोबार

मुकेश अंबानी की JIO का मुनाफा फिर बढ़ा, पहली तिमाही में 612 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पहली तिमाही में जियो ने दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को पछाड़ते हुए रिकॉर्ड 612 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। यह पिछली तिमाही के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा है।

नई दिल्लीJul 28, 2018 / 10:21 am

Manoj Kumar

Reliance JIO

रिलायंस JIO ने फिर बनाया रिकॉर्ड, लगातार दूसरी तिमाही में 612 करोड़ रुपए का मुनाफा

नई दिल्ली। देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस JIO ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 612 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। यह वित्त वर्ष 2017-18 की अंतिम तिमाही के 510 करोड़ रुपए की तुलना में 19.9 फीसदी अधिक है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष-प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को तिमाही परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि 22 महीने पहले दूरसंचार क्षेत्र के कारोबार में उतरी रिलायंस जियो अपने लक्ष्य पर निरंतर आगे बढ़ रही है। कंपनी को 2018-19 की पहली तमाही में परिचालन आय 8109 करोड़ रुपए रही, जो पिछली तमाही के 7128 करोड़ रुपए से 13.8 फीसदी अधिक है। इस अवधि में कर पूर्व मुनाफा 16.8 फीसदी बढ़कर 2694 करोड़ रुपए से 3147 करोड रुपए हो गया है। अंबानी ने बताया कि तिमाही की समाप्ति पर रिलायंस जियो का सबस्क्राइबर आधार 21 करोड़ 53 लाख पर पहुंच गया। तिमाही के दौरान एआरपीयू हर माह 134.5 रुपए रहा । उन्होंने कहा कि मात्र एक साल में उपभोक्ताओं की संख्या दोगुनी करने और विश्व के सबसे बड़े मोबाइल डाटा खपत नेटवर्क का श्रेय हासिल किया। कंपनी का काल ड्राप रेट सबसे कम मात्र 0.13 फीसदी है।
जियो की वजह से भारती एयरटेल का मुनाफा घटा

रिलायंस जियो के टेलीकॉम सेक्टर में उतरने के बाद से इस सेक्टर में उथल पुथल मच गई है। जियो की ओर से आकर्षक ऑफर पेश किए जाने के कारण दूसरी कंपनियों को भी अपने टैरिफ में कमी करनी पड़ रही है। इस कारण दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाल ही में भारती एयरटेल की ओर से पहली तिमाही के नतीजों में इसका असर साफ दिखा है। जियो की ओर से मिल रही कड़ी टक्कर के कारण वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में मुनाफा 73 फीसदी घट गया है। एयरटेल की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पहली तिमाही में कंपनी को कुल 97.30 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जबकि बीते वित्त वर्ष में समान अवधि में 367.30 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
फीचर फोन को बादशाह बना जियोफोन

रिलायंस का जियोफोन फीचर फोन सेगमेंट में बादशाह बन गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार जियोफोन ने फीचर फोन के कुल बाजार में से 47 फीसदी पर कब्जा जमा लिया है। जियोफोन ने बीते साल के मुकाबले फीचर फोन बाजार में 21 फीसदी की बढ़त हासिल की है। जानकारों का मानना है कि जियोफोन-2 के आने के बाद इस साल भी इस सेगमेंट में जियो की बढ़त जारी रह सकती है।

Home / Business / मुकेश अंबानी की JIO का मुनाफा फिर बढ़ा, पहली तिमाही में 612 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो