scriptटाटा मोटर्स की बिक्री 37 प्रतिशत बढ़ी | Sales of Tata Motors shots up by 37 percent | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

टाटा मोटर्स की बिक्री 37 प्रतिशत बढ़ी

टाटा मोटर्स के यात्री
वाहनों की बिक्री अप्रेल में 37 प्रतिशत बढ़कर 10230 इकाई पर पहुंच गई

May 03, 2015 / 04:12 pm

अमनप्रीत कौर

Tata Motors

Tata Motors

नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री अप्रेल में 37 प्रतिशत बढ़कर 10230 इकाई पर पहुंच गई, जबकि अप्रेल 2014 में उसने 7441 वाहन बेचे थे। कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि इस दौरान उसके दो मॉडल जेस्ट और बोल्ट के दमदार प्रदर्शन की बदौलत यात्री वाहनों की बिक्री में तेजी देखी गई है। आलोच्य अवधि में यात्री कारों की बिक्री 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 8925 इकाई पर पहुंच गई, जबकि यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 1305 इकाई पर आ गई।

उसने कहा कि व्यावसायिक वाहनों की घरेलू बिक्री पांच प्रतिशत गिरकर 22189 इकाई पर आ गई। इस दौरान उसके हल्के व्यावसायिक वाहनों (एलसीवी) की बिक्री 19 प्रतिशत घटकर 12010 इकाई रही जबकि भारी व्यावसायिक वाहनों की (एचसीवी) 21 प्रतिशत बढ़कर 10179 पर पहुंच गई। समीक्षाधीन अवधि में उसने 3786 वाहनों का निर्यात किया जो अप्रेल 2014 के 3222 वाहनों के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है।

Home / Business / Corporate / टाटा मोटर्स की बिक्री 37 प्रतिशत बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो