नई दिल्लीPublished: May 10, 2021 01:36:08 pm
Saurabh Sharma
तमिलनाडु के उद्योग मंत्री थांगम थेनारासु ने मेडिकल ऑक्सिजन उत्पादन के लिए जेएसडब्ल्यू, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल), तमिलनाडु न्यूजप्रिंटैंड पेपर्स लिमिटेड (टीएनपीएल) और अन्य संस्थाओं से अनुरोध किया है।
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार की ओर से राज्य में विभिन्न उद्योगों से अपील की गई कि वे राज्य में कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि के बाद, सीएसआर ( कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी ) योजना के तहत चिकित्सा ऑक्सीजन का उत्पादन करें। उद्योग मंत्री थांगम थेनारासु ने कहा कि सरकार ने मांग में वृद्धि के मद्देनजर मेडिकल ऑक्सिजन उत्पादन की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए जेएसडब्ल्यू, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल), तमिलनाडु न्यूजप्रिंटैंड पेपर्स लिमिटेड (टीएनपीएल) और अन्य संस्थाओं से अनुरोध किया है।