scriptStalin's big move, industries produce medical oxygen under CSR scheme | स्टालिन का बड़ा कदम, तमिलनाडु में सोशल रिस्पांसिबिलिटी का होगा ऑक्सीजन प्रोडक्शन | Patrika News

स्टालिन का बड़ा कदम, तमिलनाडु में सोशल रिस्पांसिबिलिटी का होगा ऑक्सीजन प्रोडक्शन

locationनई दिल्लीPublished: May 10, 2021 01:36:08 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

तमिलनाडु के उद्योग मंत्री थांगम थेनारासु ने मेडिकल ऑक्सिजन उत्पादन के लिए जेएसडब्ल्यू, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल), तमिलनाडु न्यूजप्रिंटैंड पेपर्स लिमिटेड (टीएनपीएल) और अन्य संस्थाओं से अनुरोध किया है।

Stalin's big move, industries produce medical oxygen under CSR scheme
Stalin's big move, industries produce medical oxygen under CSR scheme

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार की ओर से राज्य में विभिन्न उद्योगों से अपील की गई कि वे राज्य में कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि के बाद, सीएसआर ( कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी ) योजना के तहत चिकित्सा ऑक्सीजन का उत्पादन करें। उद्योग मंत्री थांगम थेनारासु ने कहा कि सरकार ने मांग में वृद्धि के मद्देनजर मेडिकल ऑक्सिजन उत्पादन की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए जेएसडब्ल्यू, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल), तमिलनाडु न्यूजप्रिंटैंड पेपर्स लिमिटेड (टीएनपीएल) और अन्य संस्थाओं से अनुरोध किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.