scriptलगातार दूसरे साल भी सर्वाधिक कमार्इ करने वाले सेलिब्रिटी बनें विराट कोहली, ये है पूरी लिस्ट | Virat kohli highest paid celebrity endorsers here is the full list | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

लगातार दूसरे साल भी सर्वाधिक कमार्इ करने वाले सेलिब्रिटी बनें विराट कोहली, ये है पूरी लिस्ट

डफ एंड फेल्प्स वैलुएशन रिपोर्ट में विराट को भारत के टाॅप सेलिब्रिटी एंडोर्सर्स की लिस्ट में पहला पायदान मिला है। विराट कोहली की कुल ब्रांड वैल्यू 170 मिलियन डाॅलर (करीब 1205 करोड़ रुपए) का है।

Jan 10, 2019 / 05:56 pm

Ashutosh Verma

Highest Paid endorsers in 2018

लगातार दूसरे साल भी सर्वाधिक कमार्इ करने वाले सेलिब्रिटी बनें विराट कोहली, ये है पूरी लिस्ट

नर्इ दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार दूसरे साल भी भारत के सबसे महंगे सेलिब्रिट एंडोर्सर बन गए हैं। डफ एंड फेल्प्स वैलुएशन रिपोर्ट में विराट को भारत के टाॅप सेलिब्रिटी एंडोर्सर्स की लिस्ट में पहला पायदान मिला है। विराट कोहली की कुल ब्रांड वैल्यू 170 मिलियन डाॅलर (करीब 1205 करोड़ रुपए) का है। वर्तमान में विराट कोहली 24 बड़े ब्रांड्स के अंबेसडर हैं। हाल ही में उन्होंने र्इ-काॅमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ नर्इ डील साइन की है। बताते चलें कि बेवरेज कंपनी पेप्सी के साथ अपने करार को खत्म करते हुए उन्होंने कहा था कि वो केवल सेहतमंदी उत्पाद वाली कंपनियों को ही एंडोर्स करेंगे।


दीपिका पादुकोण दूसरी सबसे महंगी सेलिब्रिटी

बाॅलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण ने भी कुछ इन्हीं कारणों से कोका-कोला से अपना चार साल पुराने करार को खत्म कर दिया है। इसकी जगह उन्होंने टेटली ग्रीन टी को चुना है। ‘पद्मावत’ फिल्म के बाद से ही सफलता की नांव पर सवार दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। साल 2018 में शाहरूख खान को इस लिस्ट में दूसरे पायदान से खिसकर पांचवे पायदान पर आ गए हैं। 102 मिलियन डाॅलर (करीब 723 करोड़ रुपए) की ब्रांड वैल्यू के साथ दीपिका कुल 21 ब्रांड्स की अंबेसडर हैं।


शाहरूख खान को झटका

साल 2017 की तुलना में साल 2018 में अक्षय कुमार को इस लिस्ट में एक पायदान का फायदा हुआ है। 2018 में 67.3 मिलियन डाॅलर (करीब 475 करोड़ रुपए) के साथ अक्षय कुमार तीसरे पायदान पर हैं। इस साल अक्षय कुमार कर्इ नए ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं। साल 2018 में केवल एक फिल्म करने वाले शाहरूख खान पांचवे स्थान पर फिसल गए हैं। 2017 के मुकाबले शाहरूख खान के ब्रांड वैल्यू में 43 फीसदी की गिरावट आर्इ जिसके बाद अब उनकी ब्रांड वैल्यु 61 मिलियन डाॅलर (करीब 428 करोड़ रुपए) रह गर्इ है। उनके पास फिलहाल 13 ब्रांड्स का ही एंडाॅर्समेंट है। रणवीर सिंह को इस साल चौथा स्थान मिला है। रणवीर सिंह की कुल ब्रांड वैल्यु 63 मिलियन डाॅलर (करीब 444 करोड़ रुपए) है।


बाॅलीवुड के बाद स्पोर्ट्स का दबदबा

साल 2018 में टाॅप 20 सेलिब्रिटीज का कुल ब्रांड वैल्यू 877 मिलियन डाॅलर (करीब 62 हजार करोड़ रुपए) है जिसमें सबसे अधिक वर्चस्व फिल्मी सितारों का है। उनके बाद इस लिस्ट में स्पोर्ट्सपर्सन आैर टीवी कलाकारों का नाम है। इस लिस्ट में केवल स्पोर्ट्सपर्सन्स की बात करें तो इसमें विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एम एम धोनी, आैर पीवी सिंधु को मिलाकर कुल ब्रांड वैल्यू 241 मिलियन डाॅलर (करीब 1700 करोड़ रुपए) है।


ये हैं इस साल के टाॅप 10 महंगे सेलिब्रिटी एंडोर्सर

1. विराट कोहली – 1205 करोड़ रुपए
2. दीपिका पादुकोण – 723 करोड़ रुपए
3. अक्षय कुमार – 475 करोड़ रुपए
4. रणवीर सिंह – 444 करोड़ रुपए
5. शाहरुख खान – 428 करोड़ रुपए
6. सलमान खान – 393 करोड़ रुपए
7. अमिताभ बच्चन – 290 करोड़ रुपए
8. आलिया भट्ट – 254 करोड़ रुपए
9. वरुण धवन – 223 करोड़ रुपए
10. ऋतिक रोशन – 218 करोड़ रुप

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / Corporate / लगातार दूसरे साल भी सर्वाधिक कमार्इ करने वाले सेलिब्रिटी बनें विराट कोहली, ये है पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो