scriptविधायक डेयरी प्रकरण : सोशल मीडिया पर गरमाई सांचौर की सियासत | discom ; light theft of sanchore mla dairy cases | Patrika News
नई दिल्ली

विधायक डेयरी प्रकरण : सोशल मीडिया पर गरमाई सांचौर की सियासत

जालोर। सांचौर विधायक सुखराम बिश्नोई के पुत्र की डेयरी पर डिस्कोम सतर्कता दल की ओर से 57.85 लाख की बिजली चोरी का प्रकरण बनने के बाद रविवार को सांचौर में सोशल मीडिया पर सियासत गरमाई रही। विधायक विश्नोई के समर्थक जहां इस कार्रवाई को उचित नहीं बताते हुए डिस्कोम की तकनीकी खामी बता […]

नई दिल्लीOct 16, 2016 / 07:24 pm

pradeep beedawat


जालोर। सांचौर विधायक सुखराम बिश्नोई के पुत्र की डेयरी पर डिस्कोम सतर्कता दल की ओर से 57.85 लाख की बिजली चोरी का प्रकरण बनने के बाद रविवार को सांचौर में सोशल मीडिया पर सियासत गरमाई रही। विधायक विश्नोई के समर्थक जहां इस कार्रवाई को उचित नहीं बताते हुए डिस्कोम की तकनीकी खामी बता रहे है। वहीं पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता जीवाराम चौधरी के समर्थक इस कार्रवाई को विधायक की पोल खुलने की बात कर रहे है। मामला उजागर होते ही समर्थकों में हड़कम्प मचा हुआ है। इतना ही नहीं पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी के फेसबुक अकॉउंट से तो सुखराम हटाओ, सांचोर बचाओ जैसे कमेंट शुरू हो गए है। हालाँकि कमेंट में विधायक सुखराम के नाम में स के स्थान द का इस्तेमाल किया गया है। इस कारण विधायक विश्नोई के समर्थक भी गुस्साए हुए है। साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि सांचोर विधायक सुखराम बिश्नोई के पुत्र की हिस्सेदारी की डेयरी पर मीटर में छेड़छाड़ के कारण डिस्कोम में 57 लाख 85 हजार का प्रकरण बनाकर नोटिस दिया है।

Home / New Delhi / विधायक डेयरी प्रकरण : सोशल मीडिया पर गरमाई सांचौर की सियासत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो