scriptमंगल की शतकीय परिक्रमा पूरी, मंगलयान सुरक्षित | century round of Tue complete, Mars Orbiter Mission Safe | Patrika News
टेक्नोलॉजी

मंगल की शतकीय परिक्रमा पूरी, मंगलयान सुरक्षित

भारतीय उपग्रह मंगलयान ने मंगल ग्रह की कक्षा में अपनी 100 वीं परिक्रमा
पूरी कर ली है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के निदेशक
(जनसंपर्क) देवी प्रसाद कार्णिक ने बताया कि मंगलयान पिछले 22 जून को 100
वीं परिक्रमा पर निकला था जो गुरुवार को पूरी हो गई।

Jun 26, 2015 / 01:05 am

भारतीय उपग्रह मंगलयान ने मंगल ग्रह की कक्षा में अपनी 100 वीं परिक्रमा पूरी कर ली है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के निदेशक (जनसंपर्क) देवी प्रसाद कार्णिक ने बताया कि मंगलयान पिछले 22 जून को 100 वीं परिक्रमा पर निकला था जो गुरुवार को पूरी हो गई।

उन्होंने बताया कि मंगलयान की कक्षा चपटी है और वह मंगल ग्रह की 474 गुणा 71,732 किलोमीटर वाली कक्षा में परिक्रमा कर रहा है।

इस कक्षा में मंगल की सतह से मंगलयान की न्यूनतम दूरी 474 किमी और अधिकतम दूरी 71 हजार 732 किमी है।

Home / Technology / मंगल की शतकीय परिक्रमा पूरी, मंगलयान सुरक्षित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो