scriptकोई भी डिलीट कर सकता है आपके फेसबुक फोटोज!   | facebook bug allow man to delete photos | Patrika News
टेक्नोलॉजी

कोई भी डिलीट कर सकता है आपके फेसबुक फोटोज!  

आपको ये जानकार हैरानी होगी कि फेसबुक पर पड़े आपके सभी फोटोज बिना आपके हटाए भी डिलीट हो सकते हैं। इसका कारण है फेसबुक बग। 

Feb 17, 2015 / 06:09 am

आपको ये जानकार हैरानी होगी कि फेसबुक पर पड़े आपके सभी फोटोज बिना आपके हटाए भी डिलीट हो सकते हैं। इसका कारण है फेसबुक बग। 

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसके लिए ऑनलाइन सिक्योरिटी रिसर्चर लक्ष्मण मुथैया का शुक्रिया अदा करना चाहिए। 

मुथैया ने बताया कि फेसबुक पर पड़े आपके पब्लिक फोटोज सिर्फ चार लाइन के कोड से डिलीट हो सकते हैं। 

लक्ष्मण फेसबुक एप बनाने वाले टूल ग्राफ एपीआई पर काम कर रहे थे, उसी समय उन्होंने कोड को मैन्यूपुलेट करने का एक तरीक ढूंढा और इससे उनकी एक फोटो डिलीट हो गई। 

इसके बाद मुथैया ने फेसबुक को इस बग के बारे में रिपोर्ट किया। फेसबुक ने लक्ष्मण मुथैया के ईमेल के जवाब में कहा कि आपकी ओर से बताए गए बग पर हमने रिव्यू किया है और हमने निर्णय लिया है कि हम आपको 12500 डॉलर बतौर ईनाम दे रहे हैं।

गौरतलब है कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एक प्रोग्राम चलाया है जिसमें ‘व्हाइट हैट’ और एथिकल कंप्यूटर हैकर्स साइट को उसकी कमजोरियों के बारे में बता रहे हैं। 

फेसबुक के मुताबिक अमरीका के बाद भारत में सबसे ज्यादा लोग फेसबुक की कमजोरियां ढूंढ रहे हैं, इसमें कमजोर डाटा सिक्यॉरिटी, क्रॉस स्क्रिप्टिंग भी शामिल है।

Home / Technology / कोई भी डिलीट कर सकता है आपके फेसबुक फोटोज!  

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो