scriptएंड्राइड पर बग्स ढूंढ़ने के लिए गूगल देगा 2 लाख डॉलर का इनाम | google offers 2 lakh dollars for finding bugs on android | Patrika News
टेक्नोलॉजी

एंड्राइड पर बग्स ढूंढ़ने के लिए गूगल देगा 2 लाख डॉलर का इनाम

गूगल ने कहा एंड्राइड बग्स ढूंढ़ने के मिलेंगे 2 लाख डॉलर

Jun 05, 2017 / 02:27 pm

priyanka agarwal

google phone android

google phone android

गूगल ने एंड्राइड पर बग्स ढूंढ़ने वालों को 2 लाख डॉलर का इनाम देने का ऑफर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में सामने आये ‘ज्यूडी’ मैलवेयर ने 36.5 मिलियन एंड्राइड फोनों को प्रभावित किया, जिसके बाद गूगल ने बग्स ढूंढ़ने की ईनाम राशि को बढ़ा के 2 लाख डॉलर कर दिया है।

साइबर सिक्योरिटी कंपनी चेक पॉइंट के अनुसार गूगल प्लेस्टोर से दर्जनों मेलीशियस एप्स करीब 4.5 मिलियन से 18. 5 मिलियन बार डाउनलोड की गई थी। पाया गया है कि इनमें से कुछ एप्प्स ऑनलाइन स्टोर पर कई सालों से हैं।
 
दरअसल, ज्यूडी एक ऐसा मालिशियस सॉफ्टवेयर है जो खुले और निःशुल्क एप्स के ज़रिये ऑपरेटिंग सिस्टम पर हमला करता है। गूगल द्वारा लांच किए गए एंड्राइड के नए वर्जन काफी अच्छी और बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करते है।

आज तक कोई भी गूगल के सबसे बड़े इनाम को हासिल नहीं कर पाया है। नए शोध्याकार्ताओं और इंजीनियर्स को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इस इनाम की राशि को बढ़ा कर 2 लाख डॉलर कर दिया है।

Home / Technology / एंड्राइड पर बग्स ढूंढ़ने के लिए गूगल देगा 2 लाख डॉलर का इनाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो