scriptबिना किसी ऐप के एंड्रॉयड स्मार्टफोन से ऐसे करें फोटो और वीडियो को हाइड | How to Hide Photos on Android without using third party apps | Patrika News
टेक्नोलॉजी

बिना किसी ऐप के एंड्रॉयड स्मार्टफोन से ऐसे करें फोटो और वीडियो को हाइड

अगर आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल से अपनी प्राइवेट फोटो बिना किसी थर्ड पार्टी के हाइड करना चाहते हैं तो अपनाएं ये ट्रिक।

नई दिल्लीJun 28, 2021 / 11:48 pm

भूप सिंह

anroid_phone_1.jpg

नई दिल्ली। कई बार आप अपनी पर्सनल फोटो को फोन की लाइब्रेरी से हटाना नहीं चाहते, लेकिन आपको डर रहता है कि अगर मोबाइल किसी दूसरे के हाथ लग गया तो कहीं आपकी प्रावेसी लीक ना हो जाए। इसलिए आज हम आपको फोन से फोटो हाइड करने एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपकी समस्या चुटकी में सॉल्व हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं फोटो हाइड करने का आसान तरीका।

यह भी पढ़ें

किसी का भी Whatsapp Status करना है डाउनलोड तो अपनाएं ये ट्रिक

कैसे करें थर्ड पार्टी ऐप से फोटो हाइड
थर्ड-पार्टी ऐप के बिना Android स्मार्टफोन में फोटो को हाइड कैसे करें नीचे हमने सैमसंग, Xiaomi और वनपल्स यूजर्स के लिए ट्रिक बताई है जिससे आप अपने फोटो और विडियो को हाइड कर सकते हैं।

सैमसंग यूजर-सैमसंग यूज करने वाले यूजर्स सबसे पहले अपने फोन की गैलरी में जाएं। इसके बाद एक नया एलबम बनाएं और उसमें उन सभी फोटो और वीडियो को मूव करें, जिन्हें आप हाइड करना चाहते हैं। फिर आपको Albums ऑप्शन में जाकर थ्री डॉट मेन्यू पर क्लिक करना होगा।
-ऐसा करने के बाद आपको यहां हाइड ऑप्शन को चुनना होगा।
– इस तरह से आपका Album हाइड हो जाएगा।

यह भी पढ़ें— बार-बार आ रही इनकमिंग कॉल्स से हैं परेशान तो बिना Airplane Mode ऑन किए ऐसे बचें

Xiaomi यूजर्स कैसे हाइड करें अपने फोटो और वीडियो
—जो यूजर्स शाओमी या रेडमी का मोबाइल इस्तेमाल करते है उनके लिए प्रोसेस अलग है।
-शाओमी यूजर्स को सबसे पहले अपने मोबाइल की गैलरी में जाना है।
-इसके बाद उन फोटो और वीडियो को सलेक्ट करें जिन्हें आप हाइड करना चाहते हैं।
-इसके बाद मेन्यू में दिए गए Hide बटन पर क्लिक करें।
-ऐसा करते ही आपके द्वारा सलेक्ट किए गए फोटो हाइड हो जाएंगे।

Home / Technology / बिना किसी ऐप के एंड्रॉयड स्मार्टफोन से ऐसे करें फोटो और वीडियो को हाइड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो