scriptगांजे के व्यापार में उतरी दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट | microsoft to serve marijuana trade | Patrika News
टेक्नोलॉजी

गांजे के व्यापार में उतरी दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट गांजे के व्यापार में शामिल हो गई है, जी ​हां, माइक्रोसॉफ्ट ने एक दूसरी कंपनी के साथ मिलकर एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है जो गांजे के व्यापार में मदद करेगा।

Jun 18, 2016 / 05:42 pm

Ambuj Shukla

microsoft

microsoft

माइक्रोसॉफ्ट गांजे के व्यापार में शामिल हो गई है, जी ​हां, माइक्रोसॉफ्ट ने एक दूसरी कंपनी के साथ मिलकर एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है जो गांजे के व्यापार में मदद करेगा।



माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड कंप्यूटिंग बिजनेस का ये नया सॉफ्टवेयर उन अमेरिकी राज्यों को मदद करेगा जिन्होंने मेडिकल या दूसरी वजहों से गांजे को वैध घोषित कर दिया है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से गांजे की खेती से लेकर उसकी बिक्री तक पर नजर रखी जा सकेगी।



इससे पहले किसी भी दिग्गज कंपनी ने इस तरह के व्यापार में हाथ नहीं आजमाया है। विवादों की वजह से दिग्गज कंपनियां इस तरह के व्यापार से खुद को दूर रखती आई हैं लेकिन, माइक्रोसॉफ्ट ने इस बिजनेस में कदम रखकर शुरुआत कर दी है। गौरतलब है कि अमरीका के केंद्रीय कानून में गांजे का व्यापार अब भी गैरकानूनी है।

Home / Technology / गांजे के व्यापार में उतरी दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो