scriptऐसा वायरलैस बॉक्स जो संक्रमित व्यक्ति की सांस और गतिविधियों की करता है निगरानी | MIT developed wireless box that can detect COVID-19 patients movement | Patrika News

ऐसा वायरलैस बॉक्स जो संक्रमित व्यक्ति की सांस और गतिविधियों की करता है निगरानी

locationजयपुरPublished: Apr 16, 2020 02:51:59 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

एमआइटी ने विकसित किया है यह कमाल का गैजेट जो संक्रमण से बचाने में आएगा काम

ऐसा वायरलैस बॉक्स जो संक्रमित व्यक्ति की सांस और गतिविधियों की करता है निगरानी

ऐसा वायरलैस बॉक्स जो संक्रमित व्यक्ति की सांस और गतिविधियों की करता है निगरानी

आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण की गिरफ्त हमें है और इसका सबसे ज़्यादा खतरा फ्रोंटलीने में काम कर रहे चिकित्सा कर्मियो और उनके परिजनों को है। कोरोना वायरस की महामारी ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एक अभूतपूर्व चुनौती पेश की है। सोशल डिस्टैंसिंग इस समय एकमात्र उपचार है। ऐसे में एमआइटी के कुछ शोधार्थियों ने घर के लिए एक ऐसा उपकरण बनाया है जो घर में आए किसी भी संक्रमित व्यक्ति की सांस और गतिविधियों को बारीकी से पहचानकर ऑप्ट-इन-सिस्टम के तहत हमें सचेत कर सकता है। यह देखने में किसी वाई-फाई राउटर जैसा नजर आता है। यह विभिन्न गतिविधियों का पता लगाने के लिए वायरलेस सिग्नल का उपयोग करता है जिसमें मरीज की हरकतों, नींद के पैटर्न और यहां तक कि सांस लेना भी शामिल है। एमरल्ड नाम का यह गैजेट अलग-अलग लोगों को ट्रैक करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग कर अंतर करने में भी सक्षम है। फिलहाल इसका बॉस्टन में परीक्षण चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो