टेक्नोलॉजी

2017 में नोकिया लॅान्च करेगी एंड्रॅायड स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशंस

अब तक माइक्रोसॅाफ्ट के विंडो आेएस पर काम करने वाली नोकिया अगले साल नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। अगले स्मार्टफोन का नाम डीआर्इसी होगा जिसकी फोटोज लीक हुई थीं।

कोलकाताNov 08, 2016 / 09:37 am

Kamlesh Sharma

nokia

अब तक माइक्रोसॅाफ्ट के विंडो आेएस पर काम करने वाली नोकिया अगले साल नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। अगले स्मार्टफोन का नाम डीआर्इसी होगा जिसकी फोटोज लीक हुई थीं। चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर इसका डिजाइन लीक हुआ और जानकारी मिली है कि यह तीन कलर वैरिएंट- गोल्ड, व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध होगा। फिंगरप्रिंट सैंसर इसके होम बटन में ही होने की खबर है। 
बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच पर दर्ज जानकारी के मुताबिक इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वॉलकॅाम ऑक्टाकोर प्रोसेसर और एड्रीनो 505 जीपीयू गया है। इसकी डिस्प्ले 5 या 5.5 इंच की होने की उम्मीद है और इसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी होगी। यानी यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें एंड्रॉयड नूगट होगा और इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। 
गौरतलब है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में नोकिया के सीईओ राजीव सूरी कीनोट स्पीच देंगे और उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान वो नोकिया के पहले एंड्रॉयड डीआर्इसी का ऐलान करेंगे। इससे पहले भी नोकिया के आला अधिकारियों ने साफ किया है कि अगले साल नोकिया के तीन डिवाइस आएंगे जिनमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा।

Home / Technology / 2017 में नोकिया लॅान्च करेगी एंड्रॅायड स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशंस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.