scriptखुशखबरी! 8GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस 5, जानें खासियत.. | oneplus5 smartphone launched in india know price and specifications | Patrika News
टेक्नोलॉजी

खुशखबरी! 8GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस 5, जानें खासियत..

इसका बैटरी बैकअप 3300 एमएएच का है। फोन की सर्विसिंग के लिए देश में 50 से अधिक जगहों पर सर्विस सेंटर की व्यवस्था की जाएगी।

Jun 22, 2017 / 05:57 pm

पुनीत कुमार

oneplus5

oneplus5

वनप्लस ने अपने नए फ्लगैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस5 को लॉन्च कर दिया है। मुंबई में एक इवेंट के दौरान कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ इस फोन को भारत में लॉन्च किया है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक और स्लेट ग्रे कलर वेरियंट में ग्रहकों को उपलब्ध कराया जाएगा। 
लॉन्च के साथ ही वनप्लस5 की बिक्री अमेजॉन पर एक्सक्लूसिव तौर पर शुरु हो चुकी है। तो वहीं कंपनी की वेबसाइट पर फोन की बिक्री 27 जून से शुरु होगी। अगर इस फोन की फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले (1080×1920) पिक्सल है, साथ मही 2.5D गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है। फोन में डुअल नैनो सिम इस्तेमाल के दिया गया है। 
इस फोन के ऊपर 3.5MM का ऑडियो जैक मौजूद है। ध्यान हो कि कंपनी ने इस फोन को 20 जून को चीन में लॉन्च कर दिया था। जिसके भारत अब इसे भारत में लॉन्च किया गया है। वनप्लस5 ऑक्सीजन वेस्ड एंड्रॉयड नूगट 7.1 पर काम करेगा। 
इसके अलावा इसका प्रोसेसर लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 है। जबकि ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू, 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज मौजूद है। फोन का मेन कैमरा 16 मेगा पिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 20 मेगा पिक्सल का दिया गया है। इसके अलावा इसका बैटरी बैकअप 3300 एमएएच का है। 
इस फोन की कीमत की बात करें तो फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिंयट की कीमत 32 हजार 999 रुपए है। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 37 हजार 999 रुपए रखी गई है। सबसे बड़ी बात फोन की सर्विसिंग के लिए देश में 50 से अधिक जगहों पर सर्विस सेंटर की व्यवस्था की जाएगी। 

Home / Technology / खुशखबरी! 8GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस 5, जानें खासियत..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो