scriptरिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू र्इयर आॅफर के साथ लॅान्च किया F1s, फीचर्स में बड़े-बड़े स्मार्टफोन्स को देता है मात | Reliance launches F1S smartphone at Rs 10,099 | Patrika News
टेक्नोलॉजी

रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू र्इयर आॅफर के साथ लॅान्च किया F1s, फीचर्स में बड़े-बड़े स्मार्टफोन्स को देता है मात

रिलायंस जिआे ने अपने लाइफ ब्रांड की फ्यूचर वन सीरीज़ का नया स्मार्टफोन एफ1एस लॅान्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10,099 रुपए है।

Dec 31, 2016 / 07:50 am

Abhishek Pareek

रिलायंस जिआे ने अपने लाइफ ब्रांड की फ्यूचर वन सीरीज़ का नया स्मार्टफोन एफ1एस लॅान्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10,099 रुपए है आैर यह जिआे के हैप्पी न्यू आॅफर के साथ आएगाा। इसके साथ अापको मिलेगा 500 रुपए का जियोमनी कैशबैक आॅफर। 
डुअल सिम लाइफ एफ1एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिस पर कॉर्निंग कॉनकोर ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौजूद है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 423 पीपीआई है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 642 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 510 जीपीयू दिया गया है। इसमें आपको मिलेगी 3 जीबी रैम। लाइफ एफ1एस में 16 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। ध्यान रहे कि सिर्फ एक सिम स्लॉट 4जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। 
लाइफ एफ1एस के कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी4.1, यूएसबी टाइप-सी, एफएम रेडियो और जीपीएस शामिल हैं। सेंसर की बात करें तो लाइफ एफ1एस में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। इसका वज़न 146 ग्राम है। इसकी बैटरी 3000 एमएएच की बैटरी है। 
कंपनी का दावा है कि यह 11.5 घंटे तक का टॉक टाइम देती है। भारत में लगभग एफ1एस का मुकाबला इसी रेंज में उपलब्ध शाआेमी रेडमी नोट3, लेनोवो के6 पॅावर, मेजु एम3 नोट, मोटोरोला मोटो जी टर्बो आैर एसुस जेनफोन मेक्स जैसे स्मार्टफोन से रहेगा।

Home / Technology / रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू र्इयर आॅफर के साथ लॅान्च किया F1s, फीचर्स में बड़े-बड़े स्मार्टफोन्स को देता है मात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो