scriptसैमसंग A सीरीज 5 मोबाइल हुए लांच, जानिए कौन से मोबाइल का क्या है प्राइज और स्पेसिफिकेशन | Samsung A Series 5 Mobiles Launched, Mobile's Price and Specification | Patrika News
कारोबार

सैमसंग A सीरीज 5 मोबाइल हुए लांच, जानिए कौन से मोबाइल का क्या है प्राइज और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपने चार नए मोबाइल लांच किए हैं। लांच होने वाले सभी मोबाइल A सीरीज के हैं। इन मोबाइल में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी दी गई है।

नई दिल्लीMar 29, 2022 / 06:10 pm

Abhishek Kumar Tripathi

samsung-a-series-5-mobiles-launched.jpg
अगर आप नया मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं जो अभी हाल ही में लांच हुआ हो तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग ने A सीरीज के पांच मोबाइल लांच किए हैं। इन पांचो मोबाइल के नाम सैमसंग गैलेक्सी A 13 5G, सैमसंग गैलेक्सी A 23 5G, सैमसंग गैलेक्सी A 33 5G, सैमसंग गैलेक्सी A 53 5G और सैमसंग गैलेक्सी A73 5G हैं। इन पांचो मोबाइल में चार कलर ऑप्सन दिए गए हैं। ये कलर ऑप्सन व्हाइट, ब्लू, पीच और ब्लैक हैं। आइए इन पांचो मोबाइल के बारे में जानते हैं।
https://twitter.com/hashtag/AwesomeGalaxyA?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सैमसंग गैलेक्सी A 13 : सैमसंग का यह मोबाइल में एक्सिनोस (Exynos) का 850 प्रोसेस यूज किया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और पीछे साइड 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया गया है। 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाला वेरियंट 14,999 में है वहीं 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला मोबाइल 15,999 रूपए की कीमत कंपनी ने तय की है।
सैमसंग गैलेक्सी A 23 : सैमसंग अपने A 23 मोबाइल में क्वालकोम स्नेपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) का 680 4G प्रोसेसर का यूज किया है। इसमें भी पीछे साइड क्वाड कैमरा सैटअप दिया है जिसमें प्रायमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी A 33 5G : सैमसंग ने इस मोबाइल में 5 नैनोमीटर में बना एक्सिनोस (Exynos) 1280 प्रोसेसर का यूज किया है। वहीं इसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया है जिसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला मोबाइल 19,499 व 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला मोबाइल 20,999 में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी A 53 5G : इस मोबाइल में भी सैमसंग ने एक्सिनोस (Exynos) 1280 प्रोसेसर लगाया है जो 5 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। इसमें 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला A 53 मोबाइल 34,499 व 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला मोबाइल 35,999 में खरीद सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A73 5G : सैमसंग गैलेक्सी A73 में क्वालकोम स्नेपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) का 778 5G प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। वहीं इसमें डिस्प्ले की बात करे तो 6.7 इंच का सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
 

Home / Business / सैमसंग A सीरीज 5 मोबाइल हुए लांच, जानिए कौन से मोबाइल का क्या है प्राइज और स्पेसिफिकेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो