scriptखुशखबरी : सोनी ने अपने फ्लैगशिप Xperia X के दामों में की 14 हजार रुपए की कटौती | sony slashed rs 14000 in its last year flagship smartphone xperia x | Patrika News
टेक्नोलॉजी

खुशखबरी : सोनी ने अपने फ्लैगशिप Xperia X के दामों में की 14 हजार रुपए की कटौती

इस फोन का फ्रंट सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसमें Exmor image sensor, 22mm वाइड एंगल भी मौजूद है।

Feb 22, 2017 / 05:14 pm

पुनीत कुमार

sony Xperia X

sony Xperia X

सोनी ने बीते साल के अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia X के दामों को भारत में 14 हजार रुपए कम कर दिया है। सोनी ने इस फोन की कीमत दूसरी बार कम की है। फिलहाल यह फोन फ्लिपकार्ट पर कई रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब ग्राहकों को यह मोबाइल 14 हजार रुपए कम होकर 24 हजार 990 रुपए में मिल सकता है। इससे पहले इसकी कीमत 38 हजार 990 रुपए थी। 
तो वहीं सितंबर 2016 में सोनी कंपनी की ओर से इसकी शुरुआती कीमत 48 हजार 990 रुपए में 10 हजार रुपए की कटौती करते हुए इसे 38 हजार 990 रुपए कर दिया गया था। आप भी अगर सोनी के स्मार्टफोन के शौकीन है और कोई मिड रेंज फोन खरीदने की सोच रहे हैं, जिसका कैमरा बहुत बेहतरीन हो तो Xperia X एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
हालांकि इस फोन की लॉन्चिंग के वक्त ही समीक्षकों ने इसे बेहतरीन फोन तो बताया था लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि इसकी कीमत बेवजह ज्यादा है। सोनी के अन्य फोनों की ही तरह यह फोन भी शानदार तस्वीरें खींचता है और दिन की रोशनी में इसकी तस्वीरें बेहतरीन और खूबसूरत रंगों से भरी होती हैं। इसके अलावा यह कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें खींचता है। 
सोनी Xperia X को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था। इसमें 5 इंच का फुलएचडी (1920X1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर लगा हुआ है और इसकी रैम 3GB की है। फोन का इंटर्नल स्टोरेज 32GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
इस फोन का फ्रंट सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसमें Exmor image sensor, 22mm वाइड एंगल भी मौजूद है। साथ ही फोन में 23 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा हुआ है। साथ ही इसमें और भी खूबियां मौजूद हैं। 

Home / Technology / खुशखबरी : सोनी ने अपने फ्लैगशिप Xperia X के दामों में की 14 हजार रुपए की कटौती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो