scriptMSI ने 4K डिस्पले वाले 4 खास लैपटॉप किए लॉन्च, जानें खास फीचर्स | Taiwanese multinational company msi launches next generation 4k laptops | Patrika News
टेक्नोलॉजी

MSI ने 4K डिस्पले वाले 4 खास लैपटॉप किए लॉन्च, जानें खास फीचर्स

नई पीढ़ी की इस लैपटॉप में जीटी83वीआर 7आरई टाइटन एसएलआई जिसकी कीमत 3 लाख 49 हजार 990 रुपए बताई गई है। इसमें जीफोर्स 1050 टीआई ग्राफिक कार्ड और 4 जीबी रैडम एक्सेस मेमोरी दिया गया है।

Jan 19, 2017 / 12:16 pm

पुनीत कुमार

MSI

MSI

ताइवान की कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी रूस्ढ्ढ ने शुक्रवार को लेटेस्ट 7वीं पीढ़ी की इंटेल प्रोसेसर आधारित 4K लैपटॉप की नई श्रृंखला को भारतीय बाजार में लॉन्च किए। MSI के इन लैपटॉप्स में अत्याधुनिक फीचर्स और हार्डवेयर समेत सॉफ्टवेयर दिए गए हैं जो इन्हें बेहद खास बनाते हैं।
नई पीढ़ी की इस लैपटॉप में जीटी83वीआर 7आरई टाइटन एसएलआई जिसकी कीमत 3 लाख 49 हजार 990 रुपए बताई गई है। साथ ही जीटी73वीआर 7आरएफ टाइटन प्रो 4के (कीमत 3,34,990 रुपए), डीएस63वीआर 7आरएफ स्टील्थ प्रो (कीमत 1,77,990 रुपए) और जीई62 7आरई अपाचे प्रो (1,29,990 रुपए) को जोड़ा गया है। 
जीटी83वीआर 7आरई टाइटन प्रो यूएचडी 4के कोर आई7-7820एचके से युक्त है जो ओवरक्लॉकिंग की सुविधा देता है। यह ना सिर्फ गेम खेलने के लिए एक शक्तिशाली लैपटॉप है, बल्कि इस पर 4के वीडियो भी एडिट की जा सकती है। 
जीएस63वीआर 7आरएफ स्टील्थ प्रो में 15.6 इंच का फुलएचडी एंटी-ग्लेयर स्क्रीन है। यह डिवाइस 7वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर युक्त है, जिसके साथ जीफोर्स जीटीएक्स 1060 जीपीयू और 6 जीबी मेमोरी है। जीई62 7आरई अपाचे प्रो में 7वीं पीढ़ी का काबीलेकर सीपीयू है तथा इसमें जीफोर्स 1050 टीआई ग्राफिक कार्ड और 4 जीबी रैडम एक्सेस मेमोरी (रैम) है।

Home / Technology / MSI ने 4K डिस्पले वाले 4 खास लैपटॉप किए लॉन्च, जानें खास फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो