ईंधन बचाने के लिए अब हवाई सफर से पहले यात्रियों का वजन भी नापेंगे
हवाईयन एयरलाइन कंपनी को भी अमरीकी परिवहन विभाग से इस बात की आधिकारिक छूट मिल गई कि वह शरीर के वजन के आधार पर यात्रियों को सीटें आवंटित कर सकेगी।

अब हवाई जहाज में यात्रा करने से पहले आपका वजन भी किया जाएगा। फ्यूल मैट्रिक्स नाम की ब्रिटिश स्टार्टअप कंपनी का दावा है कि उसने ऐसी तकनीक विकसित की है जो एयरलाइन कंपनियों को यात्रियों के अनुमानित वजन की बजाय सटीक वजन करने में मदद करती है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉय फ्यूस्कॉन का कहना है कि सही वजन वाले यात्रियों के साथ उड़ान भरने से कंपनी के ईंधन और पैसे दोनों की बचत होती है।

पुरानी है वजन करने यह की मांग
यह तकनीक नई है लेकिन अवधारणा पुरानी है। एयरलाइन कंपनियों ने यात्री वजन और उनके सामान की गणना के आधार पर नियमों को बदलने की मांग पहले भी की है। वर्ष 2013 में, समोआ एयरलाइन कंपनी यात्रियों के तय वजन से अधिक होने पर प्रति किलोग्राम प्रति किमी की दर से चार्ज करने वाली पहली एयरलाइन थी। कुछ कंपनियां इसके पक्ष में थे जबकि अन्य ने इसे अच्छी परंपरा नहीं माना। यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी की ओर से वर्तमान में पुरुषों के लिए लगभग 88 किलो (194 पाउंड) और महिलाओं के लिए करीब 70 किलो (154 पाउंड) वजन निर्धारित किया गया है। सही वजन कंपनी को ईंधन बचाने में मदद करेगा।

Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Technology News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi