scriptईंधन बचाने के लिए अब हवाई सफर से पहले यात्रियों का वजन भी नापेंगे | to save fuel airlines will keep an eye on your actual weight | Patrika News
टेक्नोलॉजी

ईंधन बचाने के लिए अब हवाई सफर से पहले यात्रियों का वजन भी नापेंगे

हवाईयन एयरलाइन कंपनी को भी अमरीकी परिवहन विभाग से इस बात की आधिकारिक छूट मिल गई कि वह शरीर के वजन के आधार पर यात्रियों को सीटें आवंटित कर सकेगी।

जयपुरFeb 13, 2021 / 05:58 pm

Mohmad Imran

ईंधन बचाने के लिए अब हवाई सफर से पहले यात्रियों का वजन भी नापेंगे

ईंधन बचाने के लिए अब हवाई सफर से पहले यात्रियों का वजन भी नापेंगे

अब हवाई जहाज में यात्रा करने से पहले आपका वजन भी किया जाएगा। फ्यूल मैट्रिक्स नाम की ब्रिटिश स्टार्टअप कंपनी का दावा है कि उसने ऐसी तकनीक विकसित की है जो एयरलाइन कंपनियों को यात्रियों के अनुमानित वजन की बजाय सटीक वजन करने में मदद करती है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉय फ्यूस्कॉन का कहना है कि सही वजन वाले यात्रियों के साथ उड़ान भरने से कंपनी के ईंधन और पैसे दोनों की बचत होती है।
ईंधन बचाने के लिए अब हवाई सफर से पहले यात्रियों का वजन भी नापेंगे

पुरानी है वजन करने यह की मांग
यह तकनीक नई है लेकिन अवधारणा पुरानी है। एयरलाइन कंपनियों ने यात्री वजन और उनके सामान की गणना के आधार पर नियमों को बदलने की मांग पहले भी की है। वर्ष 2013 में, समोआ एयरलाइन कंपनी यात्रियों के तय वजन से अधिक होने पर प्रति किलोग्राम प्रति किमी की दर से चार्ज करने वाली पहली एयरलाइन थी। कुछ कंपनियां इसके पक्ष में थे जबकि अन्य ने इसे अच्छी परंपरा नहीं माना। यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी की ओर से वर्तमान में पुरुषों के लिए लगभग 88 किलो (194 पाउंड) और महिलाओं के लिए करीब 70 किलो (154 पाउंड) वजन निर्धारित किया गया है। सही वजन कंपनी को ईंधन बचाने में मदद करेगा।

ईंधन बचाने के लिए अब हवाई सफर से पहले यात्रियों का वजन भी नापेंगे

Home / Technology / ईंधन बचाने के लिए अब हवाई सफर से पहले यात्रियों का वजन भी नापेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो