scriptसावधान ! उत्पीड़न रोकने के लिए Twitter ला रहा है नया फिल्टर, मंहगा पड़ सकता है अभद्रता करना | Twitter new filter against harassment | Patrika News
टेक्नोलॉजी

सावधान ! उत्पीड़न रोकने के लिए Twitter ला रहा है नया फिल्टर, मंहगा पड़ सकता है अभद्रता करना

इस पहल के तहत कोई उपयोगकर्ता अपने आप को टाइमलाइन से एक निश्चित समय के लिए हटा सकता है, जो वैकल्पिक है।

Mar 02, 2017 / 07:29 pm

पुनीत कुमार

twitter

twitter

ट्विटर पर अभद्रता रोकने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट नया वैकल्पिक फिल्टर लाएगी, ताकि किसी उपयोगकर्ता को अगर ढेर सारे एकाउंट से ट्विट कर परेशान किया जा रहा हो, तो उसे बचाया जा सके।

गुरुवार द वर्ज की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस नए फिल्टर में बिना प्रोफाइल फोटो वाले एकाउंट को भी शामिल किया गया है, जिसमें ट्विटर अपनी तरफ से प्रोफाइल फोटो में अंडे की फोटो लगा देता है। साथ इसमें उन अकाउंटों को भी शामिल किया गया है, जिनका वेरिफाइड फोन नंबर या इमेल पता नहीं है। साथ ही कहा गया है कि ट्विटर उत्पीड़कों का काम थोड़ा मुश्किल करना चाहता है, जब वे नया ट्रॉल एकाउंट बनाते हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि हमारा मंच हर तरह के विचार को साझा करने का समर्थन करता है, लेकिन अगर कोई अकाउंट लगातार ट्विटर के नियमों को तोड़ता है, तो हम आगे की कार्रवाई पर विचार करेंगे। तो वहीं चर्चा है कि ट्विटर इस नए फिल्टर को मशीन लर्निंग के साथ ला रहा है।
इस पहल के तहत कोई उपयोगकर्ता अपने आप को टाइमलाइन से एक निश्चित समय के लिए हटा सकता है, जो वैकल्पिक है।

Home / Technology / सावधान ! उत्पीड़न रोकने के लिए Twitter ला रहा है नया फिल्टर, मंहगा पड़ सकता है अभद्रता करना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो